योग शिविर: योग से राष्ट्रोत्थान सम्भव

योग शिविर: योग से राष्ट्रोत्थान सम्भव

धारवाड़ (कर्नाटक)। कलघटगी विधानसभा क्षेत्र के विधायक सी.एम. निंबण्ण्वर ने कहा है कि योग से राष्ट्रोत्थान सम्भव है। निंबण्णवर, धारवाड़ में जिला प्रशासन, जिला पंचायत, जिला आयुष विभाग, युवा सबलीकरण एवं खेल विभाग तथा विविध संघ संस्थाओं के संयुक्त तत्वाधान में चैथे अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में शहर के आर.एन. शेट्टी स्टेडियम में आयोजित सामूहिक योगाभ्यास कार्यक्रम का उद्घाटन कर बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि सशक्त राष्ट्र निर्माण के लिए योग एक महत्वपूर्ण साधन है। योग विश्व को भारत की ओर से दी गई विशेष सौगात है। भोग…

धारवाड़ (कर्नाटक)। कलघटगी विधानसभा क्षेत्र के विधायक सी.एम. निंबण्ण्वर ने कहा है कि योग से राष्ट्रोत्थान सम्भव है।

निंबण्णवर, धारवाड़ में जिला प्रशासन, जिला पंचायत, जिला आयुष विभाग, युवा सबलीकरण एवं खेल विभाग तथा विविध संघ संस्थाओं के संयुक्त तत्वाधान में चैथे अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में शहर के आर.एन. शेट्टी स्टेडियम में आयोजित सामूहिक योगाभ्यास कार्यक्रम का उद्घाटन कर बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि सशक्त राष्ट्र निर्माण के लिए योग एक महत्वपूर्ण साधन है। योग विश्व को भारत की ओर से दी गई विशेष सौगात है। भोग जीवन में सफलता हासिल करने के लिए योग को अपने दैनिक जीवन शैली में अपनाना चाहिए। सुखी जीवन के लिए योग जरूरी है। योग को महत्व देने से स्वस्थ जीवन व्यतीत कर सकते है।

निंबण्णवर ने कहा कि शक्तिशाली राष्ट्र निर्माण के लिए मजबूत और स्वस्थ शरीर का होना जरूरी है। इस दिशा में युवाओं को आगे आना चाहिए। जिलाधिकारी डाॅ. एस.बी. बोम्मनहल्ली ने पौधे को पानी डालकर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। जिला आयुष अधिकारी जे.टी. पवार ने अतिथियों का स्वागत किया। केएनके माध्यमिक स्कूल के शारीरिक प्रशिक्षिण तथा भाई जगदीश एम.महगी ने कार्यक्रम का संचालन किया। इस अवसर पर जिला आयुष अस्पताल के चिकित्सा अधिकारी डाॅ. शंकर हिरेमठ, पतंजलि योग समिति के राज्य प्रभारी भंवरलाल आर्य, योगप्पज्जनवर स्वामी ब्रह्मकुमारी सकलेश्वरी, देवानन्द रत्नाकर, एम.डी. पाटील, कलघटगी तालुक आयुष इकाई के चिकित्सा अधिकारी डाॅ. समगेश एवं आयुष विभाग अधिकारी, योग संघ-संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। उद्घाटन समारोह के पश्चात् आयोजित सामूहिक योगाभ्यास कार्यक्रम में जगदीश मलगी ने मार्गदर्शन किया। जिले के विविध योग संस्थाओं के योग प्रशिक्षक, वरिष्ठ अधिकारी आदि उपस्थित थे।

Related Posts

Advertisement

Latest News

आयुर्वेद अमृत आयुर्वेद अमृत
    आयुर्वेद शाष्यत है, अनादि है किंतु पे लगभग 2000 वर्ष पूर्व आयुर्वेद काल, समय, स्थिति के कारण पिछड़ गया
78वां स्वतंत्रता दिवस  :  देश के 78वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर  पतंजलि योगपीठ में ध्वजारोहण....
दिव्य योग मंदिर ट्रस्ट को मिला NCVET का Accreditation
बौद्धिक शिविर : पतंजलि योगपीठ में नेपाल राष्ट्र के बौद्धिक वर्ग के प्रबुद्धजनों के लिए ‘प्रबुद्धजन योग विज्ञान शिविर’ का आयोजन
अमेरिका के रिसर्च जर्नल Scientific Reports के अनुसार आयुर्वेदिक  औषधि  रीनोग्रिट है किडनी रोगो के लिए है प्रभावशाली उपचार आयुर्वेद सत्य है, यह एक तथ्य है, क्योंकि अनुसंधान का प्रमाण है -पू.आचार्य श्री
पतंजलि विवि में दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यशाला का शुभारंभ
विचार संगोष्ठी :  हरिद्वार में युवाओं में नैतिकता और आध्यात्मिकता जगाने पर जोर