स्वदेशी ‘पतंजलि सी.एस.सी. आरोग्य केन्द्र’ से गाँव-देहात में होगी स्वराज्य की स्थापना: आचार्य श्री

स्वदेशी ‘पतंजलि सी.एस.सी. आरोग्य केन्द्र’ से गाँव-देहात में होगी स्वराज्य की स्थापना: आचार्य श्री

महात्मा गाँधी के आदर्श ग्राम के स्वप्न को यह मिशन साकार करेगा: आचार्य श्री हरिद्वार। आयुर्वेद एवं स्वदेशी के प्रचार-प्रसार के साथ देश के कोने-कोने तक ‘स्वदेशी से समृद्धि’ अभियान को पहुँचाने के उद्देश्य से आज पतंजलि योगपीठ में ‘पतंजलि सीएससी आरोग्य केंद्र की स्थापना हेतु बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में श्रद्वेय आचार्य बालकृष्ण जी महाराज ने बताया कि भारत सरकार के सीएससी संस्थान द्वारा संचालित केंद्रों के माध्यम से प्रत्येक जिला तहसील एवं ग्राम स्तर पर नये पतंजलि सीएससी आरोग्य केंद्रेां से गाँव-देहात में स्वराज्य की स्थापना…

महात्मा गाँधी के आदर्श ग्राम के स्वप्न को यह मिशन साकार करेगा: आचार्य श्री

हरिद्वार। आयुर्वेद एवं स्वदेशी के प्रचार-प्रसार के साथ देश के कोने-कोने तक ‘स्वदेशी से समृद्धि’ अभियान को पहुँचाने के उद्देश्य से आज पतंजलि योगपीठ में ‘पतंजलि सीएससी आरोग्य केंद्र की स्थापना हेतु बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में श्रद्वेय आचार्य बालकृष्ण जी महाराज ने बताया कि भारत सरकार के सीएससी संस्थान द्वारा संचालित केंद्रों के माध्यम से प्रत्येक जिला तहसील एवं ग्राम स्तर पर नये पतंजलि सीएससी आरोग्य केंद्रेां से गाँव-देहात में स्वराज्य की स्थापना होगी। इस अवसर पर श्रद्वेय आचार्य जी ने कहा कि इस योजना से सुदूर ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाले लोगो को स्वदेशी से स्वास्थ्य, समृद्धि व रोजगार के नये अवसर सुलभ होंगे। इस योजना में कम पूंजी निवेश एवं सीमित साधनों के आधार पर केन्द्र स्थापित किया जा सकेगा। जिसका सीधा लाभ ग्रामीण जनता को होगा। उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी के आदर्श ग्राम के स्वप्न को यह मिशन साकार करेगा।

आचार्य जी ने कहा कि इन उत्पादों को देश के घर-घर पहुँचाने के लिए ‘स्वदेशी समृद्धि कार्ड योजना’ के तहत लोगों को जोड़ा जा रहा है। इस योजना के तहत पतंजलि सी.एस.सी. आरोग्य केन्द्र में संस्था द्वारा निर्मित उच्च गुणवत्तायुक्त आयुर्वेदिक औषधियाँ, खाद्य उत्पाद, आयुर्वेदिक सौंदर्य प्रसाधन उत्पाद एवं मुख्य उत्पाद गाँव-गाँव तक 5 से 10 प्रतिशत तक की विशेष छूट पर सभी को सुलभ हो सकेेंगे। चिकित्सकीय सेवाओं को बेहतर बनाने के उद्देश्य से पतंजलि सीएससी आरोग्य केन्द्र पर ई-परामर्श के माध्यम से वैद्यों से निःशुल्क परामर्श की व्यवस्था की गई है जिसमें यदि स्वदेशी समृद्धि कार्ड धारक सदस्य की दुर्घटना में मृत्यु हो जाती है तो उसके द्वारा नामित या आश्रित व्यक्ति को अनुदान सहयोग के रूप में 5 लाख रुपये की राशि प्रदान की जायेगी तथा स्थायी दिव्यांगता होने पर स्वदेशी कार्ड धारक को 2.5 लाख रुपये सहयोग के रूप में प्रदान किये जायेंगे। बैठक मेें श्री देशराज कर्णवाल (विधायक-विधानसभा झबरेड़ा, सभापति सूचना प्रोद्योगिकी विभाग उत्तराखण्ड) श्री दिनेश त्यागी (सीईओ-सीएससी) अर्ची जी, अभिषेक जी, अतुलीय आदि उपस्थित रहे।

Related Posts

Advertisement

Latest News

आयुर्वेद में वर्णित अजीर्ण का स्वरूप, कारण व भेद आयुर्वेद में वर्णित अजीर्ण का स्वरूप, कारण व भेद
स शनैर्हितमादद्यादहितं च शनैस्त्यजेत्।     हितकर पदार्थों को सात्म्य करने के लिए धीरे-धीरे उनका सेवन आरम्भ करना चाहिए तथा अहितकर पदार्थों...
अयोध्या में भगवान श्री रामजी की प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव
ऐतिहासिक अवसर : भारतीय संन्यासी की मोम की प्रतिकृति बनेगी मैडम तुसाद की शोभा
पतंजलि योगपीठ में 75वें गणतंत्र दिवस पर ध्वजारोहण कार्यक्रम
भारत में पहली बार पतंजलि रिसर्च फाउंडेशन में कोविड के नये वैरिएंट आमीक्रोन JN-1 के स्पाइक प्रोटीन पर होगा अनुसंधान
आयुर्वेद अमृत
लिवर रोगों में गिलोय की उपयोगिता को अब यू.के. ने भी माना