स्वदेश स्वाभिमान - Swadesh Swabhiman

पतंजलि योग समिति ने तफजलपुरा में योग कैंप लगाया

पटियाला (पंजाब)। योगर्षि स्वामी रामदेव जी महाराज के आशीर्वाद से भारत स्वाभिमान ट्रस्ट व पतंजलि योग समिति द्वारा 6 दिवसीय योग शिविर का शुभारम्भ ग्रीन फ्रंट वेलफेयर सोसाइटी तफजलपुरा पटियाला के सहयोग से ग्रीन फ्रंट पार्क पटियाला में मंडल प्रभारी विजेंद्र जी की मार्ग दर्शन में किया गया। इस अवसर पर भाई राजेश जी ने साधकों को प्राणायाम का अभ्यास करवाते हुए कहा कि योग का सबसे बड़ा गुण यह हैं कि वे सहज, साध्य और सर्वसुलभ हैं। योगासन ऐसी व्यायाम पद्धति है जिसमें न तो कुछ विशेष व्यय होता…

पटियाला (पंजाब)। योगर्षि स्वामी रामदेव जी महाराज के आशीर्वाद से भारत स्वाभिमान ट्रस्ट व पतंजलि योग समिति द्वारा 6 दिवसीय योग शिविर का शुभारम्भ ग्रीन फ्रंट वेलफेयर सोसाइटी तफजलपुरा पटियाला के सहयोग से ग्रीन फ्रंट पार्क पटियाला में मंडल प्रभारी विजेंद्र जी की मार्ग दर्शन में किया गया। इस अवसर पर भाई राजेश जी ने साधकों को प्राणायाम का अभ्यास करवाते हुए कहा कि योग का सबसे बड़ा गुण यह हैं कि वे सहज, साध्य और सर्वसुलभ हैं। योगासन ऐसी व्यायाम पद्धति है जिसमें न तो कुछ विशेष व्यय होता है और न इतनी साधन-सामग्री की आवश्यकता होती है। योगासन अमीर-गरीब, बूढ़े-जवान, सबल-निर्बल सभी स्त्री-पुरुष कर सकते हैं। योग के माध्यम से शरीर, मन और मस्तिष्क को पूर्ण रूप से स्वस्थ किया जा सकता है। इसलिए हम योग अपनी दिनचर्या का अभिन्न अंग बनाएं। इस अवसर पर अमरीक सिंह प्रधान ग्रीन फ्रंट वेलफेयर सोसाइटी, हरप्रीत सिंह, भगवंत, बलविंदर, बलजिंदर, राजेन्द्र, संजय, गुरिन्द्र, लाली व अन्य बहुत से साधकों को योगाभ्यास कर स्वास्थ्य लाभ प्राप्त किया। -साभारः दैनिक भास्कर

About The Author: स्वदेश स्वाभिमान