पतंजलि योग समिति के तीन दिवसीय विशेष योग चिकित्सा विज्ञान शिविर का समापन
दमण (गुजरात)। पतंजलि योगपीठ हरिद्वार के तत्वावधान में पतंजलि योग समिति दमण द्वारा तीन दिवसीय विशेष योग चिकित्सा एवं ध्यान शिविर का आयोजन स्वामी विवेकानंद स्पोट्र्स ग्राउंड पर किया गया। इस शिविर में भारी संख्या में दमण के लोगों ने शिरकत की। इस शिविर का संचालन पतंजलि हरिद्वार से पधारी योगर्षि स्वामी रामदेव जी महाराज की अनुभवी योग शिष्या साध्वी देवादिति जी ने किया। शिविर के अंतिम दिन दमण के कई योग साधकों ने योग से हुए अद्भुत लाभ और रोग मुक्ति के अनुभव बताये। योग के लाभार्थियों ने मुख्य…
दमण (गुजरात)। पतंजलि योगपीठ हरिद्वार के तत्वावधान में पतंजलि योग समिति दमण द्वारा तीन दिवसीय विशेष योग चिकित्सा एवं ध्यान शिविर का आयोजन स्वामी विवेकानंद स्पोट्र्स ग्राउंड पर किया गया। इस शिविर में भारी संख्या में दमण के लोगों ने शिरकत की। इस शिविर का संचालन पतंजलि हरिद्वार से पधारी योगर्षि स्वामी रामदेव जी महाराज की अनुभवी योग शिष्या साध्वी देवादिति जी ने किया। शिविर के अंतिम दिन दमण के कई योग साधकों ने योग से हुए अद्भुत लाभ और रोग मुक्ति के अनुभव बताये। योग के लाभार्थियों ने मुख्य रूप से शुगर नियंत्रण, रक्तचाप, ब्रांेकाइटिस, आर्थराइटिस, अस्थमा, डिप्रेशन, मोटापा, कमर दर्द, पैरालिसिस, कैंसर जैसी खतरनाक बीमारियों में हुए आश्चर्यजनक लाभ को उपस्थित लोगों को बताया।