स्वदेश स्वाभिमान - Swadesh Swabhiman

शहीदों के लिए पतंजलि समिति ने जलाए 1001 दीप

दीयों के साथ वंदे मातरम् लिखकर समाज व राष्ट्र को संदेश दिया लाडवा (कुरुक्षेत्र)। शहीद भगत सिंह चैक पर पतंजलि योग समिति की ओर से शहीदों की याद में देश के जवानों की याद में दीपोत्सव कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें पतंजलि योग समिति ने भारत माता के मानचित्र को 1001 दीयों के साथ बनाकर सजाया। पतंजलि के जिला योग प्रचारक कमल किशोर ने बताया कि समिति ने पिछले साल भी दीयों के साथ वंदे मातरम् लिखकर समाज को राष्ट्र को संदेश दिया था। उन्होंने बताया कि इस दिवाली को…

दीयों के साथ वंदे मातरम् लिखकर समाज व राष्ट्र को संदेश दिया

लाडवा (कुरुक्षेत्र)। शहीद भगत सिंह चैक पर पतंजलि योग समिति की ओर से शहीदों की याद में देश के जवानों की याद में दीपोत्सव कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें पतंजलि योग समिति ने भारत माता के मानचित्र को 1001 दीयों के साथ बनाकर सजाया। पतंजलि के जिला योग प्रचारक कमल किशोर ने बताया कि समिति ने पिछले साल भी दीयों के साथ वंदे मातरम् लिखकर समाज को राष्ट्र को संदेश दिया था। उन्होंने बताया कि इस दिवाली को मनाने के पीछे प्रदूषण मुक्त दिवाली मनाने का संदेश देना है। इस दौरान शहरवासियों ने 1001 दीप शहीदों के लिए जलाए। सबसे पहले शहीद भगत सिंह की प्रतिमा पर दीया जलाकर कार्यक्रम की शुरूआत की। इस अवसर पर सोशल अवेयरनेस सोसाइटी के सदस्य हरविंदर सिंह, ओमप्रकाश, बृजेश, अभय, रविंद्र, करण, बूरा, अजय, सुमि, ज्ञानचंद, राज, कमल औरराहुल मौजूद थे।

About The Author: स्वदेश स्वाभिमान