श्रद्धांजलि: जिंदादिल इंसान थे अभिनेता कादर खान

श्रद्धांजलि: जिंदादिल इंसान थे अभिनेता कादर खान

पतंजलि में वर्ष 2015 में इलाज कराने आये थे….. हरिद्वार। अपने विशिष्ट अभिनय, संवाद लेखन और फिल्म जगत में अलग-अलग भूमिका निभाने को लेकर देश और दुनिया में अलग ही छाप छोड़ने वाले अभिनेता कादर खान की यादें धर्मनगरी से भी जुड़ी है। कादर खान ने अक्टूबर 2015 में हरिद्वार में योगर्षि स्वामी रामदेव जी महाराज की पतंजलि योगपीठ में रहकर अपना इलाज कराया था। हरिद्वार पहुंचने पर कई लोगों ने उनका स्वागत भी किया था। लम्बे समय से अस्वस्थ्य चल रहे कादर खान को स्नायु रोग के चलते इलाज…

पतंजलि में वर्ष 2015 में इलाज कराने आये थे…..

हरिद्वार। अपने विशिष्ट अभिनय, संवाद लेखन और फिल्म जगत में अलग-अलग भूमिका निभाने को लेकर देश और दुनिया में अलग ही छाप छोड़ने वाले अभिनेता कादर खान की यादें धर्मनगरी से भी जुड़ी है। कादर खान ने अक्टूबर 2015 में हरिद्वार में योगर्षि स्वामी रामदेव जी महाराज की पतंजलि योगपीठ में रहकर अपना इलाज कराया था। हरिद्वार पहुंचने पर कई लोगों ने उनका स्वागत भी किया था। लम्बे समय से अस्वस्थ्य चल रहे कादर खान को स्नायु रोग के चलते इलाज कराने के लिए हरिद्वार लाया गया था।

जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर उतरने के बाद सड़क मार्ग से पतंजलि जा रहे कादर खान का समाजसेवी जगदीश लाल पाहवा के साथ ही कांग्रेस नेत्री पूनम भगत समेत कई कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया था। फिर वे पतंजलि योगपीठ में करीब 22 दिन तक इलाज कराया। इस दौरान उन्हें चलने फिरने में काफी दिक्कत थी और वे अल्जाइमर से पीड़ित होने के कारण न बोल पाने और भूलने की बीमारी से परेशान थे। कादर खान एक अच्छे कलाकार के साथ बेहतरीन इंसान थे। जिंदगी के प्रति बड़े जिंदादिल थे। पतंजलि में इलाज के दौरान उनके स्वास्थ्य में काफी सुधार हुआ था, तब उन्हें सलाह दी गई थी कि वे गर्मी के मौसम में आएं तो स्वास्थ्यलाभ होगा। पूज्य आचार्य बालकृष्ण जी महाराज ने उनके निधन पर दुःख जताते हुए उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किए। -साभारः अमर उजाला’

Related Posts

Advertisement

Latest News

आयुर्वेद में वर्णित अजीर्ण का स्वरूप, कारण व भेद आयुर्वेद में वर्णित अजीर्ण का स्वरूप, कारण व भेद
स शनैर्हितमादद्यादहितं च शनैस्त्यजेत्।     हितकर पदार्थों को सात्म्य करने के लिए धीरे-धीरे उनका सेवन आरम्भ करना चाहिए तथा अहितकर पदार्थों...
अयोध्या में भगवान श्री रामजी की प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव
ऐतिहासिक अवसर : भारतीय संन्यासी की मोम की प्रतिकृति बनेगी मैडम तुसाद की शोभा
पतंजलि योगपीठ में 75वें गणतंत्र दिवस पर ध्वजारोहण कार्यक्रम
भारत में पहली बार पतंजलि रिसर्च फाउंडेशन में कोविड के नये वैरिएंट आमीक्रोन JN-1 के स्पाइक प्रोटीन पर होगा अनुसंधान
आयुर्वेद अमृत
लिवर रोगों में गिलोय की उपयोगिता को अब यू.के. ने भी माना