भारत स्वाभिमान के स्थापना दिवस पर प्रभात फेरी व यज्ञ
सतना (मध्य प्रदेश)। प्रभात में योगध्वनि की गर्जना सुनकर सुखमय जीवन की शुरूआत हो के नारों से सिविल लाइन में स्वदेशी संदेश यात्रा निकाली गई। जिसका नेतृत्व भारत स्वाभिमान ट्रस्ट के जिला प्रभारी भाई प्रदीप, डाॅ. भारती कर रही थी। पतंजलि योगपीठ के 24वें स्थापना दिवस एवं भारत स्वाभिमान ट्रस्ट के 10वें स्थापना दिवस समारोह उत्साह पूर्वक मनाया गया। प्रभात में योग प्रशिक्षण देते हुए जिला प्रभारी भाई प्रदीप जी ने कहा कि योग की गर्जना से सतना जागेगा। स्थापना दिवस पर जिला प्रभारी ने भारत स्वाभिमान का झण्डा दिखाकर…
सतना (मध्य प्रदेश)। प्रभात में योगध्वनि की गर्जना सुनकर सुखमय जीवन की शुरूआत हो के नारों से सिविल लाइन में स्वदेशी संदेश यात्रा निकाली गई। जिसका नेतृत्व भारत स्वाभिमान ट्रस्ट के जिला प्रभारी भाई प्रदीप, डाॅ. भारती कर रही थी। पतंजलि योगपीठ के 24वें स्थापना दिवस एवं भारत स्वाभिमान ट्रस्ट के 10वें स्थापना दिवस समारोह उत्साह पूर्वक मनाया गया। प्रभात में योग प्रशिक्षण देते हुए जिला प्रभारी भाई प्रदीप जी ने कहा कि योग की गर्जना से सतना जागेगा। स्थापना दिवस पर जिला प्रभारी ने भारत स्वाभिमान का झण्डा दिखाकर स्वदेशी संकल्प यात्रा की शुरूआत की। सत्संग के बाद विचार शुद्धि के लिए यज्ञ कर भारत स्वाभिमान के भाई बहनों ने प्रसाद वितरण किया। इस मौके पर जिला प्रभारी भाई प्रदीप जी ने योग शिखकों को सम्मानित किया।