योग शिविर: नडियाद में श्रद्धेय स्वामी जी महाराज की उपस्थिति में त्रिदिवसीय योग शिविर हुआ ।
प्रातः काल योग शिविर में उमड़ा योग-साधकों का जन-सैलाब…. नडियाद (गुजरात)। नडियाद में आज योग शिविर की शुरूआत हुई है। प्रातःकाल योग शिविर में श्रद्धेय स्वामी जी महाराज के साथ योग आसन करने के लिए योगसाधकों का उमड़ा जन-सैलाब। जहाँ उन्होंने संतराम मंदिर के प्रांगण में हजारों नागरिकों के योग और ध्यान योग शिविर में मंत्रमुग्ध कर दिया। त्रिदिवसीय योगशिविर के लिये आज संतराम मंदिर के प्रांगण में प्रातः जल्दी योग ध्यान शिविर में श्रद्धेय स्वामी जी महाराज उपस्थित रहे थे। इस शिविर में भाग लेने के लिए नडियाद के…
प्रातः काल योग शिविर में उमड़ा योग-साधकों का जन-सैलाब….
नडियाद (गुजरात)। नडियाद में आज योग शिविर की शुरूआत हुई है। प्रातःकाल योग शिविर में श्रद्धेय स्वामी जी महाराज के साथ योग आसन करने के लिए योगसाधकों का उमड़ा जन-सैलाब। जहाँ उन्होंने संतराम मंदिर के प्रांगण में हजारों नागरिकों के योग और ध्यान योग शिविर में मंत्रमुग्ध कर दिया।
त्रिदिवसीय योगशिविर के लिये आज संतराम मंदिर के प्रांगण में प्रातः जल्दी योग ध्यान शिविर में श्रद्धेय स्वामी जी महाराज उपस्थित रहे थे। इस शिविर में भाग लेने के लिए नडियाद के नागरवासियों की भारी संख्या में योग करने हेतु उपस्थित रहे। जहां श्रद्धेय स्वामी जी महाराज की अध्यक्षता में योग और ध्यान के विविध आसन सब ने किये।
तीन दिवसीय योग शिविर का आयोजन पतंजलि योग समिति के द्वारा किया गया। श्रद्धेय स्वामी जी महाराज ने अपने अनोखे अंदाज में योग शिविर में आसन करके दिखाये एवं सभी को देश के उत्थान एवं मजबूत बनाने के लिए योग, आयुर्वेद एवं स्वदेशी अपनाने के लिए आह्वान किया। सभी कार्यकत्र्ता भाई-बहनों को दैनिक योग कक्षा के विस्तार हेतु मार्गदर्शन एवं आशीर्वाद प्रदान किया। उनके साथ नडियाद शहर और खेड़ा जिला के लोगों को भी मंत्रमुग्ध कर दिया था। नडियाद के इस ऐतिहासिक संतराम मंदिर में आयोजित इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोग जुड़े थे।