आयुर्वेद की दवाओं को दिलाएंगे विष्वस्तरीय दर्जा : श्रद्धेय आचार्य श्री

आयुर्वेद की दवाओं को दिलाएंगे विष्वस्तरीय दर्जा : श्रद्धेय आचार्य श्री

प्रेस क्लब : हरिद्वार के संवाद कार्यक्रम में बोले …… हरिद्वार। पतंजलि योगपीठ के महामंत्री पूज्य आचार्य बालकृष्ण जी महाराज ने कहा कि पतंजलि आयुर्वेदिक दवाओं को विश्व स्तर पर मान्यता दिलाने के लिए प्रयासरत है। इसके लिए बड़े स्तर पर काम किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि विश्व योग-दिवस की तरह ही आयुर्वेद को भी जन-जन तक जोड़ने की मुहिम जारी है।              पूज्य आचार्य बालकृष्ण जी महाराज को प्रेस क्लब की ओर से आयोजित संवाद और सम्मान समारोह की मुख्य अतिथि के…

प्रेस क्लब : हरिद्वार के संवाद कार्यक्रम में बोले ……

हरिद्वार। पतंजलि योगपीठ के महामंत्री पूज्य आचार्य बालकृष्ण जी महाराज ने कहा कि पतंजलि आयुर्वेदिक दवाओं को विश्व स्तर पर मान्यता दिलाने के लिए प्रयासरत है। इसके लिए बड़े स्तर पर काम किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि विश्व योग-दिवस की तरह ही आयुर्वेद को भी जन-जन तक जोड़ने की मुहिम जारी है।

             पूज्य आचार्य बालकृष्ण जी महाराज को प्रेस क्लब की ओर से आयोजित संवाद और सम्मान समारोह की मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित कर रहे थे। यूनेस्को की ओर से विश्व के 10 शीर्ष विद्वानों में पूज्य आचार्य बालकृष्ण जी महाराज को सम्मानित किए जाने पर प्रेस क्लब की ओर से उनका अभिनन्दन किया गया। पूज्य आचार्य श्री ने कहा कि पतंजलि जनहित में कार्य कर रही है और जनता की सम्पत्ति है। उन्होंने कहा कि प्रतिदिन के कार्यों को आनन्दपूर्वक करना चाहिए, यही सफलता का सूत्र है। उन्होंने शिक्षा पद्धति में बदलाव लाने के लिए भारतीय शिक्षा बोर्ड की स्थापना और उसे अस्तित्व में शीघ्र आने की भी जानकारी दी। कार्यक्रम में प्रेस क्लब के पूर्व अध्यक्ष एसएस जायसवाल, पत्रकार आदेश त्यागी, पीएस चैहान, श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के जिलाध्यक्ष दीपक नौटियाल ने भी अपने विचार व्यक्त किए

पत्रकारों ने पूज्य आचार्य श्री को किया सम्मानित:

               प्रेस क्लब के अध्यक्ष राजेश की अध्यक्षता और पूर्व अध्यक्ष संजय आर्य जी के संचालन में समारोह में पत्रकार सुनील दत्त, मुदित, दुष्यंत, सुनील, मयूर, आशीष, अहसान, विक्रम संदीप, सरदार रघुवीर, राधिका, महेश, राजकुमार, बृजेंद्र, संजय, दीपक, गुलशन, श्रवण, विकास, बालकृष्ण, त्रिलोकचंद, ललितेंद्र, कुलभूषण, अश्विनी, आदि पत्रकारों ने पूज्य आचार्य बालकृष्ण जी महाराज को पुष्प गुच्छ और मालाएं भेंटकर उन्हें सम्मानित किया। रुड़की से आई गरिमा चड्ढ़ा ने स्वयं तैयारी की गई काॅफी पेंटिंग पूज्य आचार्य श्री को भेंट की। जबकि भारत सरकार की सांस्कृतिक परिषद के सचिव रमेश पीआर ने भी उनका सम्मान किया।

Related Posts

Advertisement

Latest News

आचार्य जी ने कहा कि पतंजलि आयुर्वेद में वह शक्ति है कि उनके इस कुचक्र को तोड़ सके आचार्य जी ने कहा कि पतंजलि आयुर्वेद में वह शक्ति है कि उनके इस कुचक्र को तोड़ सके
अमेरिकी रिसर्च जर्नल में पतंजलि का शोध पत्र प्रकाशित रीनोग्रिट किडनी रोगियों के लिए वरदान: आचार्य बालकृष्णअमेरिकी रिसर्च जर्नल ने...
श्रद्धेय योगऋषि परम पूज्य स्वामीजी महाराज की शाश्वत प्रज्ञा से नि:सृत शाश्वत सत्य...
परम पूज्य योग-ऋषि श्रद्धेय स्वामी जी महाराज की शाश्वत प्रज्ञा से निःसृत शाश्वत सत्य...
आयुर्वेद दवा का विरोध क्यों…?, आयुर्वेद को दबाने का प्रयास क्यों…?  आखिर कौन रच रहा पतंजलि के खिलाफ साजिशे…… आयुर्वेद/एलोपैथी : डाॅक्टरों की कमेटी पतंजलि आए, देंगे जवाब
पूज्य स्वामी जी महाराज ने इंडियन मेडिकल (IMA) से पूछे 25 यक्ष प्रश्न…
आयुर्वेद क्रांति : मरीजों को बांटी जाएंगी पतंजलि की एक लाख कोरोनिल किट : अनिल विज
पतंजलि कार्ड (स्वदेशी समृद्धि कार्ड) योजना दिशा-निर्देश