पतंजलि आगमन : गोवा के माननीय पर्यटन एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री का पतंजलि आगमन
I.T. क्षेत्र में भरुआ सोल्युशन्स विभिन्न सरकारी योजनाओं पर कार्य कर रहा है
On
हरिद्वार। गोवा के माननीय पर्यटन एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री श्री रोहण खौंटे जी का विगत दिवस आगमन पतंजलि योगपीठ में हुआ जहाँ ट्रस्ट के महामंत्री परम पूज्य आचार्य बालकृष्ण जी महाराज ने माननीय मंत्री महोदय को शाल व रुद्राक्ष माला भेंट कर उनका स्वागत किया। भेंट वार्ता के दौरान माननीय मंत्री महोदय ने कहा कि पतंजलि योगपीठ योग, आयुर्वेद, शिक्षा, स्वदेशी के साथ-साथ पर्यटन व सूचना प्रौद्योगिकी क्षेत्र में भी श्रेष्ठ कार्य कर रहा है। मंत्री महोदय ने कहा कि सूचना संचार प्रौद्योगिकी के माध्यम से पूरे विश्व में पर्यटन को नई दिशा मिली है। उन्होंने कहा कि पूज्य आचार्य जी महाराज के मार्गदर्शन में संचालित भरुआ सोल्युशन्स सूचना एवं तकनीकी क्षेत्र में अग्रणी कार्य कर रहा है। पतंजलि योगपीठ योग-आयुर्वेद के क्षेत्र में उच्च गुणवत्तायुक्त आधुनिक संसाधनों व तकनीक का प्रयोग करने वाली विश्वस्तरीय संस्था है।
इस अवसर पर परम पूज्य आचार्य बालकृष्ण जी महाराज ने कहा कि सूचना प्रौद्योगिकी ने पूरे विश्व में क्रांतिकारी परिवर्तन किए हैं। आज इलेक्ट्राॅनिक मेल, वीडियो कान्फ्रेंसिंग आदि सशक्त संचार माध्यम हैं जिनका लाभ पर्यटन को भी मिला है। पर्यटन की दृष्टि से सूचना प्रौद्योगिकी का क्षेत्र इतना व्यापक है कि टूर आपरेटर व ट्रैवल एजेंट्स इसके बिना काम करने में असमर्थ हैं।
उन्होंने कहा कि आई.टी. क्षेत्र में भरुआ सोल्युशन्स कई सरकारी व गैर सरकारी योजनाओं पर कार्य कर रहा है। कृषि के क्षेत्र में भी सूचना प्रौद्योगिकी किसान भाइयों के लिए वरदान है। सूचना प्रौद्योगिकी के टूल जियो टैगिंग व जियो मैपिंग की सहायता से किसान अपनी कृषि भूमि की पूरी जानकारी प्राप्त कर सकता है। मंत्री महोदय ने आचार्य जी से आग्रह किया कि भरुआ सोल्युशन की सेवाओं का लाभ गोवा सरकार को भी मिले। इसके लिए पूज्य आचार्य जी महाराज ने अपनी सहमति प्रदान की।
Related Posts
Latest News
आयुर्वेद में वर्णित अजीर्ण का स्वरूप, कारण व भेद
08 Jul 2024 16:58:53
स शनैर्हितमादद्यादहितं च शनैस्त्यजेत्।
हितकर पदार्थों को सात्म्य करने के लिए धीरे-धीरे उनका सेवन आरम्भ करना चाहिए तथा अहितकर पदार्थों...