मॉडर्न मेडिकल साइंस में आयुर्वेद की स्वीकार्यता: प्रो.वाय.के.गुप्ता

पूज्य स्वामी जी महाराज तथा पूज्य आचार्य जी ने आयुर्वेदिक औषधियांे को माॅडर्न मेडिसिन सिस्टम के आधार पर एविडेंस बेस्ड मेडिसिन के रूप में स्थापित किया: प्रो. .वाय.के.गुप्ता

मॉडर्न मेडिकल साइंस में आयुर्वेद की स्वीकार्यता: प्रो.वाय.के.गुप्ता

    हाल ही में पतंजलि अनुसंधान संस्थान के तत्वाधान में आधुनिक चिकित्सा तथा आयुर्वेद के अंतर को पाटने के लिए एकीकृत दृष्टिकोण रखते हुए एक मंच पर चर्चा हुई जिसमें देश के प्रतिष्ठित हास्पिटल व संस्थानों के डॉक्टर्स व वैज्ञानिकों ने भाग लिया।
    सम्मेलन में ।प्प्डै भोपाल व जम्मू के अध्यक्ष प्रो. वाॅय. के. गुप्ता ने कहा कि हमारा आयुर्वेद बहुत प्राचीन है। यह ऐसा विज्ञान है जिसको हमने भुला दिया था। एलोपैथी का सिस्टम बहुत नया है लेकिन उसकी भी अपनी खूबियाँ हैं। डिजनरेटिव बीमारियों की बात करें तो उसमें आयुर्वेद का पलड़ा भारी है लेकिन इमरजेंसी की बात करें तो एलोपैथिक की भी हमें जरूरत पड़ती है। आज हम आधुनिक चिकित्सा तथा आयुर्वेद के अंतर को पाटने के लिए एकत्र हुए हैं। तो हमें यह प्रयास करना चाहिए कि एलोपैथी और आयुर्वेद दोनों को मिलाकर एकीकृत चिकित्सा पद्धति बनाई जाए। इसमें पतंजलि ने बड़ी पहल की है। जिसे जल्द ही पूरी दुनिया में स्वीकार्यता मिलेगी।
माॅडर्न मेडिकल साइंस ने माना योग- आयुर्वेद का लोहा- प्रो. गुप्ता ने कहा कि हमारा ध्येय सस्ती गुणकारी औषधियों को जनसामान्य तक पहूंचाना तथा उन पर लोगों के भरोसे को कायम करना है। जब हम अनभिज्ञ थे तब हमने माॅडर्न मेडिकल साइंस की तुलना में आयुर्वेद की उपेक्षा की। किंतु अब हम आयुर्वेद के गूढ़ रहस्य को जान चुके हैं। पूज्य स्वामी जी महाराज ने स्वास्थ्य को जनसाधारण तक निःशुल्क पहुंचाने का कार्य किया है।
एविडेंस बेस्ड हैं पतंजलि की आयुर्वेदिक दवाएँ- प्रो. गुप्ता ने कहा कि परम पूज्य स्वामी जी महाराज ने हमारी प्राचीन धरोहर योग को देश ही नहीं पूरे विश्व में पहुंचाया है। पूज्य स्वामी जी तथा पूज्य आचार्य जी महाराज ने आयुर्वेदिक औषधियों को माॅडर्न मेडिसिन सिस्टम के आधार पर एविडेंस बेस्ड मेडिसिन के रूप में स्थापित किया।
आस्था- विश्वास पर दुनिया कायम- एक कहावत है कि विश्वास पर दुनिया कायम। इस बात को परम पूज्य स्वामी जी महाराज ने चरितार्थ किया है। उन पर लोगों की अटूट आस्था है। साक्ष्य है कि जिस चीज पर हम भरोसा कर लेते हैं उसका असर थोड़ा बहुत अपने आप हो जाता है। उदाहरण के लिए अगर हम आॅल इंडिया मेडिकल इंस्टिट्यूट साइंस में जाते हैं तो हमें लगता है इतनी बड़ी बिल्डिंग इतना बड़ा नाम इतनी मुश्किल से मिलने वाले डाॅक्टर और उससे भी मुश्किल से मिलने वाला इन्वेस्टिगेशन। पता नहीं कितना नाम है, तो आधी बीमारी तो ठीक हो जाती है, उसकी उम्मीद से ठीक हो जाती है। लेकिन कई बार जब वह धोखा खाता है तो कहता है कि इससे अच्छा तो पतंजलि ही ठीक था। अब स्वामी जी के देखने से ही उम्र कम हो जाती है इसको भी अथाॅर्न इफेक्ट ही कहते हैं। परम पूज्य स्वामी जी महाराज से मिलकर ऐसा प्रतीत होता है मानो उम्र 10 से 15 वर्ष कम हो गई है, हम युवा अनुभव करते हैं। डाॅक्टर से आपको जो प्रिसक्रिपशन मिलता है उसके लिए भी डाॅक्टर के पास इतना समय नहीं है कि वो अच्छी राइटिंग में लिखे या पेशेंट को इतना ही बताये कि यह दवाई दूध से लेनी है या पानी से लेनी है। सुबह लेनी है, शाम में लेनी है या दिन में तीन बार लेनी है या साल डेढ़ साल तक लगातार लेनी है।
       उसके बाद मरीज वहाँ से भटकता है, वह केमिस्ट की दुकान पर जाता है और कहता है भाई यह प्रिस्क्रिप्शन ठीक लिखा है तो वह कहता है कि हाँ इससे अच्छी दवाई मैं दे देता हूँ, क्योंकि उसमें उसका प्राॅफिट है। फिर उस रोगी का साथी कहता है कि यार यह दवाई तो मुझे भी लिखी थी, मेरे पास अभी कुछ रखी है तुम ले लो। तो वह उसको गलत दवाई दे देता है। अगर ट्यूबरक्यूलोसिस का सोचें तो 1 महीना 15 दिन के बाद उसका खून निकलना बंद हो जाता है और रोगी दवाई लेना बंद कर देता है। क्यों डाॅक्टर के पास दोबारा जाए, डाॅक्टर ने तो कहा नहीं है कि आपको डेढ़ साल तक दवाई लगातार लेनी है। नहीं लोगे तो बहुत खतरा है और वह रजिस्टेंस बन जाता है।
       तो कुल मिलाकर मरीज और डाॅक्टर के बीच जो रिश्ता होना चाहिए वह कायम नहीं हो पाता इसलिए पेशेंट्स कंप्लायन कमजोर होती है। और उसका परिणाम भी सकारात्मक नहीं होता। आज हिंदुस्तान में एंटीमाइक्रोबाॅयल रेजिस्टेंस का कारण ही यही है।

Related Posts

Advertisement

Latest News

योग महोत्सव: योग अपनाने से आएंगे अच्छे दिन : स्वामी जी योग महोत्सव: योग अपनाने से आएंगे अच्छे दिन : स्वामी जी
        ऋषिकेश (उत्तराखंड)। पर्यटन विभाग व गढ़वाल मंडल विकास निगम के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित अंतर्राराष्ट्रीय योग महोत्सव का आज
कुंभ मेला: आस्था, विश्वास और संस्कृतियों का संगम
एजुकेशन फॉर लीडरशिप का शंखनाद
स्थापना दिवस: 30 वर्ष पूर्ण होने पर पतंजलि का संकल्प योग क्रांति के बाद अब पंच क्रांतियों का शंखनाद: प.पू.स्वामी जी
उपलब्धियां: शिक्षा में सनातन, संस्कृतिक विरासत के साथ राजनीतिक व आर्थिक भाव जरूर हो: प.पूज्य स्वामी जी
सम्मान समारोह: भारतीय ज्ञान परंपरा की संवाहक हैं भारतीय  शिक्षा बोर्ड की हिंदी की पाठ्य पुस्तकें - प्रो. राम दरश मिश्र
जनाक्रोश रैलीः बांग्लादेशी हिन्दुओं पर हो रहे अत्याचार केविरोध में जनाक्रोश रैली में प.पू.स्वामी जी महाराज