170 देषों में पाँच करोड़ लोग रोजाना करते हैं ‘योग’
परम पूज्य स्वामी जी महाराज के साथ ग्रामवासियों एवं युवाओं ने किया योग
On
लवेरा बावड़ी (राजस्थान)। रघुवंशपुरम आश्रम केशव प्रिया गौशाला केलावा खुर्द में संत मुरलीधर व मीना रामावत के सान्निध्य में पतंजलि योगपीठ, हरिद्वार के संस्थापक परम पूज्य स्वामी रामदेव जी महाराज ने ग्रामीणों को योग के आसन से लाभ बताये। पूज्य स्वामी जी महाराज ने कहा लोग रोजाना योग का लाभ लेते हैं। पहली बार ग्रामीणवासी व युवा पूज्य स्वामी जी महाराज के साथ योग, प्राणायाम, सूर्य नमस्कार कर उत्साहित नजर आये। परम पूज्य स्वामी रामदेव जी महाराज ने योग के बेहतरीन प्रदर्शन पर बालिका लेखिका को ग्यारह हजार रुपए देकर पुरस्कृत कर आशीर्वाद दिया। पूज्य स्वामी जी महाराज ने गोमूत्र, गोघृत की महिमा बताते हुए कहा गोपालन अवश्य करें, इसके पालन से स्पर्श मात्र से आत्मिक शांति मिल जाती है। परमार्थ निकेतन आश्रम के स्वामी चिदानन्द सरस्वती जी, जैन संत लोकेश मुनि जी ने कहा कि योग का महत्व कोरोना ने बता दिया था। कोरोना में योग व आयुर्वेद दवा रामबाण बनकर उभरी। कार्यक्रम में समाजसेवी रामनिवास मण्डा, शिम्भूलाल जी, महेन्दपालसिंह, सुरेन्द्र सिंह, योगी श्यामलाल विश्नोई, विनोद कुमार, मदन जी मौजूद रहे।
विश्व शांति हेतु रुद्राक्ष का पौधा लगाया-
इस दौरान परम पूज्य स्वामी जी महाराज ने अशोक वाटिका में विश्व शांति हेतु पौधारोपण किया। संत मुरलीधर के सान्निध्य में परम पूज्य स्वामी जी महाराज, स्वामी चिदानन्द सरस्वती जी, पूज्य श्री लोकेश मुनि, मीना रामावत एवं संतगणों द्वारा रुद्राक्ष का पौधा रोपड़ किया।
Related Posts
Latest News
27 Feb 2025 16:22:44
ऋषिकेश (उत्तराखंड)। पर्यटन विभाग व गढ़वाल मंडल विकास निगम के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित अंतर्राराष्ट्रीय योग महोत्सव का आज