स्वतंत्रता दिवस: आजादी के षताब्दी दिवस तक हम देष को  विष्व की सर्वोच्च महाषक्ति बनायेंगे.....

पूज्य स्वामी जी महाराज व पूज्य आचार्य जी महाराज ने ग्राम बुलाहेडी व कासमपुर स्थित मदरसों पर फहराया राष्ट्रीय ध्वज

स्वतंत्रता दिवस: आजादी के षताब्दी दिवस तक हम देष को  विष्व की सर्वोच्च महाषक्ति बनायेंगे.....

   हरिद्वार, 15 अगस्त। आजादी का अमृत महोत्सव पूरे देश में पूर्ण उत्साह व जोश के साथ मनाया गया। इसी कड़ी में देश के 76वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पूज्य स्वामी रामदेव जी महाराज, श्रद्धेय आचार्य बालकृष्ण जी महाराज, पतंजलि परिवार तथा हजारों की संख्या में मुस्लिम समाज के लोग एक साथ तिरंगा यात्रा में शामिल हुए। यह यात्रा पतंजलि योगपीठ-।। से प्रारंभ होकर ग्राम बुडाहेडी से होते हुए ग्राम कासमपुर पर जाकर समाप्त हुई जहाँ दोनों गाँवों में स्थित मदरसों पर पूज्य स्वामी रामदेव जी महाराज तथा श्रद्धेय आचार्य बालकृष्ण जी महाराज ने ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर ग्रामप्रधान मौलाना रियासत, कासमपुर ग्रामप्रधान मौलाना अनीस तथा समाजसेवी कारी शमीम अहमद के साथ हजारों की संख्या में मुस्लिम समुदाय के लोग भी शामिल हुए। यात्रा के दौरान पूरा वातावरण भारत माता की जय, वन्दे मातरम के नारों से गूंजायमान रहा। पूज्य स्वामी जी महाराज तथा श्रद्धेय आचार्य जी ने सभी देशवासियों को देश के 76वें स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएँ प्रेषित कीं।
      कार्यक्रम में पूज्य स्वामी जी महाराज ने कहा कि इस यात्रा से मत, धर्म, जाति, सम्प्रदाय के भेद मिटेंगे और हमारा संकल्प है कि आजादी के अमृत महोत्सव से प्रारंभ होकर देश के आजादी के शताब्दी दिवस तक हम देश को विश्व की सर्वाेच्च महाशक्ति बनाएँगे। हिन्दु-मुसलमान सब साथ मिलकर चलेंगे। हम भारत की एकता, आपसी सोहार्द, सम्प्रभुता और भाई-चारा जिन्दा रखेंगे।
कार्यक्रम में पूज्य आचार्य बालकृष्ण जी महाराज ने कहा कि इस तिरंगा यात्रा से पूरे विश्व में एकता, अखण्डता, सम्प्रभुता तथा भाईचारे का संदेश जाएगा। जहाँ एक ओर पूरी दुनिया धर्म व जाति के नाम पर आपसी मतभेद, युद्ध व विनाश की ओर जा रही है वहाँ यह तिरंगा यात्रा आपसी भाईचारे की मिसाल बनेगा। पूज्य आचार्य जी ने कहा कि हमारे लिए देश से बढ़कर कुछ भी नहीं है।
      वहीं दूसरी ओर पतंजलि योगपीठ फेस-। में आयोजित ध्वजारोहण कार्यक्रम में पूज्य स्वामी जी ने कहा कि कैपिटल मार्किट, शेयर मार्किट, एफएमसीजी, आॅटो मोबाइल, मोबाइल से लेकर हमारे खेत- खलिहानों पर लगभग 50 लाख करोड़ रुपए से ज्यादा की अर्थव्यवस्था पर विदेशी कम्पनियों का कब्जा है। हम चाहते हैं कि आज जब हम आजादी की 75वीं वर्षगांठ मना रहे हैं तो देश की आर्थिक आजादी के बारे में भी हम संकल्प लें कि हम वे ही उत्पाद प्रयोग करेंगे जो स्वदेशी हैं। इससे भारत आर्थिक क्षेत्र में आत्मनिर्भर तो बनेगा साथ ही हमारे रुपए की कीमत जो लगातार गिरती जा रही है उसे भी बढ़त मिलेगी। मेरा सपना तो यह है कि देश का रुपया, डाॅलर और पौण्ड की कीमत बराबर हो जाए।
       शिक्षा की आजादी के लिए हमारे देवतुल्य राष्ट्रऋषि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने भारतीय शिक्षा बोर्ड का गठन कर आजादी के 75 वर्षों के बाद एक बहुत बड़ा काम किया है। इससे 1837 से चली आ रही मैकाले की शिक्षा पद्धति का अंत होगा तथा भारतीय शिक्षा बोर्ड व पतंजलि विश्वविद्यालय के माध्यम से शिक्षा में अभिनव क्रांति होगी जिससे संस्कार, योग, अध्यात्म आधारित शिक्षा का सूत्रपात होगा। पूज्य स्वामी जी महाराज ने कहा कि नवविज्ञान, तकनीकि का समावेश करते हुए श्रेष्ठतम माॅडर्न एजूकेशन देते हुए हम विद्यार्थियों को संस्कृत, अंग्रेजी, इतिहास भी सिखाएँगे और सांस्कृतिक मूल्यों का बोध भी कराएँगे। इससे हम एक बहुत दिव्य भव्य स्वरूप प्रस्तुत करेंगे।
     स्वदेशी शिक्षा व चिकित्सा के विषय में उन्होंने कहा कि शिक्षा व चिकित्सा की आजादी का आंदोलन हम जारी रखेंगे। अंग्रेजी पैथी से मुझे कोई विरोध नहीं है किन्तु निजता का स्वाभिमान हमारे भीतर है। हम पतंजलि योगपीठ, पतंजलि वैलनेस के माध्यम से योग, आयुर्वेद, प्राकृतिक चिकित्सा और सनातन जीवन पद्धति पर चलते हुए इस दुनिया को निरोगी करेंगे।
     आज हमें उन सभी शहीदों को, सभी क्रांतिकारियों को नमन करना चाहिए जिन्होंने अपनी भरी जवानी को इस देश के लिए कुर्बान कर दिया। उनकी इस आहूति को देश कभी भी भुला नहीं सकता। आज के दिन को उनकी आहूति को स्मरण दिवस के रूप में भी याद करना चाहिए। इस अवसर पर बहन ऋम्भरा जी, बहन पारुल, बहन अंशुल, श्री ललित मोहन, श्री महावीर जी, स्वामी परमार्थ देव, स्वामी विदेहदेव, स्वामी अर्षदेव, बहन प्रवीण पुनिया, श्री निर्विकार, डाॅ. अनुराग वाष्र्णेय सहित पतंजलि से सम्बद्ध सभी संस्थानों के अधिकारी, कर्मचारी, पतंजलि शिक्षण संस्थानों के प्राचार्यगण, छात्र-छात्राएँ, पतंजलि संन्यासाश्रम के संन्यासी भाई व साध्वी बहनें उपस्थित रहे।

Related Posts

Advertisement

Latest News

योग महोत्सव: योग अपनाने से आएंगे अच्छे दिन : स्वामी जी योग महोत्सव: योग अपनाने से आएंगे अच्छे दिन : स्वामी जी
        ऋषिकेश (उत्तराखंड)। पर्यटन विभाग व गढ़वाल मंडल विकास निगम के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित अंतर्राराष्ट्रीय योग महोत्सव का आज
कुंभ मेला: आस्था, विश्वास और संस्कृतियों का संगम
एजुकेशन फॉर लीडरशिप का शंखनाद
स्थापना दिवस: 30 वर्ष पूर्ण होने पर पतंजलि का संकल्प योग क्रांति के बाद अब पंच क्रांतियों का शंखनाद: प.पू.स्वामी जी
उपलब्धियां: शिक्षा में सनातन, संस्कृतिक विरासत के साथ राजनीतिक व आर्थिक भाव जरूर हो: प.पूज्य स्वामी जी
सम्मान समारोह: भारतीय ज्ञान परंपरा की संवाहक हैं भारतीय  शिक्षा बोर्ड की हिंदी की पाठ्य पुस्तकें - प्रो. राम दरश मिश्र
जनाक्रोश रैलीः बांग्लादेशी हिन्दुओं पर हो रहे अत्याचार केविरोध में जनाक्रोश रैली में प.पू.स्वामी जी महाराज