शिलान्यास:  पतंजलि फूड्स कम्पनी को मजबूत करने के लिए दिसम्बर तक अपने नयी प्च्व् लेकर आ रही है

 
   लगभग दिवालिया हो चुकी स्वदेशी कम्पनी रुचि सोया की कमान पतंजलि के हाथ में आने के बाद बहुत कम समयावधि में कम्पनी का टर्न-अराउण्ड हुआ। कम्पनी का नाम बदलकर पतंजलि फूड्स रखा गया और 650 रुपए पर आफर फाॅर सेल आने के मात्र छः महीने के अन्तराल में ही कम्पनी के शेयर ने 1400 रुपये की लम्बी छलांग लगाई। साथ ही कम्पनी ने 50,000 करोड़ का मार्केट कैप प्राप्त कर लिया।
  नई दिल्ली। योगर्षि स्वामी रामदेव जी महाराज ने कहा है कि पतंजलि आयुर्वेद, पतंजलि वेलनेस, पतंजलि मेडिसीन और पतंजलि लाइफस्टाइल जैसी कंपनियों का आईपीओ लाया जाएगा। जल्द ही ये कंपनियां शेयर मार्केट में लिस्ट हो जाएंगी। पूज्य स्वामी जी महाराज ने भरोसा जताया है कि पांच वर्षों में ग्रुप का टर्नओवर एक लाख करोड़ रुपये हो जाएगा। योगगुरु बाबा रामदेव ने घोषणा की है कि पतंजलि आयुर्वेद बाजार में चार नए आईपीओ लेकर आएगी। परम पूज्य स्वामी जी महाराज ने एक प्रेस काॅन्फ्रेंस के दौरान यह बात कही है। पूज्य स्वामी जी महाराज ने कहा है कि पतंजलि आयुर्वेद, पतंजलि वेलनेस, पतंलजि वेलनेस और पतंजलि लाइफस्टाइल जैसी कंपनियों का आईपीओ लाया जाएगा। साथ ही उन्होंने भरोसा जताया है कि आने वाले पांच वर्षों में पतंजलि ग्रुप का टर्नओवर एक लाख करोड़ रुपये हो जाएगा। बता दें कि पूज्य स्वामी जी महाराज अपनी पांच और कंपनियों का आईपीओ लाने की योजना पर काम कर रहे हैं। बीते दिनों में भी उन्होंने इस बात की चर्चा की थी।
पतंजलि के खिलाफ किया जा रहा दुष्प्रचार-
प्रेस कांन्फ्रेंस के दौरान बाबा रामदेव ने पतंजलि आयुर्वेद का दुष्प्रचार करने की साजिश करने का भी आरोप लगाया है। उन्होंने दावा किया कि उनके खिलाफ झूठा और भ्रामक प्रचार किया जा रहा है। लोगों को यह विश्वास नहीं हो रहा है कि पतंजलि कुछ गलत कर सकती है।
रुचि सोया का अधिग्रहण कर पतंजलि फुड्स बनाया-
परम पूज्य स्वामी जी महाराज की कंपनी पतंजलि आयुर्वेद ने वर्ष 2019 में रेजोल्यूशन प्रोसेस के तहत रुचि सोया नाम की कंपनी का 4,350 करोड़ रुपये में खरीदा था। ये कंपनी पहले से ही शेयर बाजार में लिस्टेड थी। इसी वर्ष कंपनी का नाम रुचि सोया से बदलकर पतंजलि फूड्स कर दिया गया। इस कंपनी ने अपने निवेशकों को खूब कमाई कराई है।
26 रुपये के शेयर पांच वर्षों में 1345 रुपये पर पहुंचे-
पतंजलि फूड्स के शेयरों में पिछले डेढ़ माह के दौरान ही 13 फीसदी का उछाल देखने को मिला है। बीते छह महीने में कंपनी के शेयर 54ः बढ़े हैं। बीते दो वर्षों के दौरान कंपनी ने निवेशकों को 105ः का रिटर्न दिया है। पांच साल में पहले रुचि सोया और अब पतंजलि फूड्स के रूप में कपंनी ने अपने निवेशकों को 5400 फीसदी से अधिक का रिटर्न दिया है। वर्ष 2017 में जिस कंपनी के शेयर की कीमत 26 रुपये थी वर्तमान में उसकी कीमत बढ़कर 1345 रुपये हो गई है। पतंजलि फूड्स का मार्केट कैप फिलहाल 50,000 करोड़ रुपये के आसपास है।
साभार: https://www.zeebiz.com/hindi/stock-markets/patanjali-foods-market-cap-crosses-rs-50000-swami-ramdev-shares-future-plan-with-zee-business-95377
Tags:

Related Posts

Advertisement

Latest News

कुंभ मेला: आस्था, विश्वास और संस्कृतियों का संगम कुंभ मेला: आस्था, विश्वास और संस्कृतियों का संगम
      कुंभ मेला दुनिया का सबसे बड़ा धार्मिक और आध्यात्मिक आयोजनों में से एक है, इसे दुनिया का सबसे बड़ा
एजुकेशन फॉर लीडरशिप का शंखनाद
स्थापना दिवस: 30 वर्ष पूर्ण होने पर पतंजलि का संकल्प योग क्रांति के बाद अब पंच क्रांतियों का शंखनाद: प.पू.स्वामी जी
उपलब्धियां: शिक्षा में सनातन, संस्कृतिक विरासत के साथ राजनीतिक व आर्थिक भाव जरूर हो: प.पूज्य स्वामी जी
सम्मान समारोह: भारतीय ज्ञान परंपरा की संवाहक हैं भारतीय  शिक्षा बोर्ड की हिंदी की पाठ्य पुस्तकें - प्रो. राम दरश मिश्र
जनाक्रोश रैलीः बांग्लादेशी हिन्दुओं पर हो रहे अत्याचार केविरोध में जनाक्रोश रैली में प.पू.स्वामी जी महाराज
भारत को विश्वगुरु बनाने का संकल्प युवाओं को लेना है : आचार्य श्री