स्वदेश स्वाभिमान - Swadesh Swabhiman

शेयर बाजार :  रुचि सोया का नाम होगा पतंजलि फूडस

रुचि सोया की पतंजलि आयुर्वेद के फूड बिजनेस को खरीदेन की डील लगभग 690 करोड़ रुपयें, रुचि सोया का नाम बदलकर ‘‘पतंजलि फूडस’’ हो जाएगा।

   नई दिल्ली। शेयर मार्केट में लोगों को जबरदस्त रिटर्न देने वाली परम पूज्य स्वामी रामदेव जी महाराज की कम्पनी रुचि सोया अब अपना नाम, रूप रंग और सेवा के भाव व पूर्ण पुरुषार्थ के साथ जल्दी ही नई ऊर्जा के साथ मार्केट में आने वाली है। कम्पनी अब परम पूज्य स्वामी जी महाराज की ही पतंजलि आयुर्वेद के फूड बिजनेस का अधिग्रहण करेगी। इसी के साथ उसका नाम बदलकर पतंजलि फूडस हो जाएगा। हालांकि, नाम में परिवर्तन काॅर्पोरेट मामलों के मंत्रालय और अन्य नियामक प्राधिकरणों के अनुमोदन के अधीन है। बहरहाल, इस खबर के बीच रुचि सोया के शेयर की जबरदस्त खरीदारी हुई और स्टाॅक भाव करीब 10 फीसदी तक चढ़ गया।
हो गई दोनों कम्पनियों की डील: रुचि सोया ने पतंजलि आयुर्वेद के साथ एक समझौता किया है। अब कम्पनी पतंजलि ब्रांड के तहत बनने वाले कुछ फूड प्रोडक्ट की मैन्युफैक्चरिंग, पैकेजिंग, लेबलिंग और रिटेलिंग का काम करेगी। मिंट की खबर के मुताबिक इसके साथ कम्पनी को पतंजलि के हरिद्वार और नेवास (महाराष्ट्र) के प्लांट भी ट्रांसफर होंगे।
     कम्पनी ने साफ किया है कि ये डील करीब 690 करोड़ रुपये की होगी। इसे 15 जुलाई 2022 तक पूरा करने की उम्मीद है। इसी के साथ रुचि सोया का नाम बदलकर पतंजलि फूडस हो जायेगा।
     नाम बदलने के बाद चढ़े शेयर भाव: रुचि सोया का नाम बदले जाने की खबर आते ही। इसके बाद कम्पनी के शेयर भाव में लगातार तेजी दर्ज की जा रही है। 18 मई प्रातः ये 1,093 रुपये बढ़त पर खुला। इसके बाद उतार चढ़ाव के साथ इसका भाव 1,118 रुपये पर रहा और इसमें लगातार बढ़त देखी जा रही है। बंद होते हुए बीएसई पर कम्पनी का शेयर 1,165 रुपये पर टेªड कर रहा है। जो इसके पिछले बंद भाव से करीब 8 प्रतिशत ज्यादा है। बीते साल जून माह में शेयर 1,377 रुपये तक गया था, जो 52 सप्ताह का उच्चतम स्तर है। मार्केट कैपिटल की बात करें तो करीब 43 हजार करोड़ रुपये है।       
-साभार: आजतक*

About The Author: स्वदेश स्वाभिमान