आयोजन : नमामि गंगे के महानिदेशक टीम के साथ पहुंचे अनुसंधान संस्थान
‘उच्च श्रेणी के हैं पतंजलि के कार्य व अनुसंधान’
On
हरिद्वार। पतंजलि अनुसंधान संस्थान में पहुंचे नमामि गंगे के महानिदेशक श्री अशोक कुमार और उनकी टीम का पूज्य स्वामी जी महाराज और पूज्य आचार्य जी महाराज ने स्वागत किया। उन्होंने कहा कि पूज्य स्वामी जी महाराज और पूज्य आचार्य जी महाराज के नेतृत्व में पतंजलि में चल रहे सभी सेवा कार्य व अनुसंधान उच्च श्रेणी के हैं।
नमामि गंगे के महानिदेशक ने पतंजलि अनुसंधान केन्द्र के सभी विभागों का भ्रमण किया। पूज्य आचार्य श्री ने कहा जब तरक्की एवं उन्नति की बात होती हैं तब हम विदेशों के उदाहरण देते हैं, लेकिन पतंजलि ने आज ऐसे कई उदाहरण सबके सामने रख दिये हैं। जिसमें विदेशी भी पतंजलि के रिसर्च जनरल एवं डाटा का रेफरेन्स देते हैं। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के स्वप्न एवं संकल्प को साझा करते हुए पूज्य आचार्य जी महाराज ने कहा कि गंगा के 5-5 किलोमीटर दोनों तरफ जितने भी खेत आएंगे उन्हें जैविक खेती से युक्त किया जाएगा। जिसमें माँ गंगा की स्वच्छता बनी रहेगी और किसान जैविक खेती का महत्व समझेगा।
महानिदेशक अशोक कुमार जी ने नमामि गंगे के स्लज से निर्मित पतंजलि जैविक, पतंजलि जैविक खाद, जैविक पोषक, जैविक पोटाश का शुभारम्भ भी कया। इस दौरान नमामि गंगे की सदस्य एसए हुसैन, रुचि बडोला, पीयूष कुमार, गौरव कुमार, डाॅ. वेदप्रिया आर्य, सुदेश तिवारी मौजूद रहे।
गंगा की स्वच्छता में निभाए सभी भागदारी- महानिदेशक अशोक कुमार ने हरिद्वार के लोगों से आह्वान किया कि गंगा की सफाई का विशेष ध्यान रखें। सीवरेज और गंदगी से गंगा से प्रदूषण बढ़ रहा है। किसान जैविक खेती की ओर वापस आएं।
Related Posts
Latest News
27 Feb 2025 16:22:44
ऋषिकेश (उत्तराखंड)। पर्यटन विभाग व गढ़वाल मंडल विकास निगम के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित अंतर्राराष्ट्रीय योग महोत्सव का आज