उप कारागार में शिविर : योगाभ्यास स्वास्थ्य रहने के दिए दिव्य मंत्र: राकेष कुमार
On
रुड़की (उत्तराखण्ड)। भारत स्वाभिमान न्यास व वानप्रस्थी जनजागृति अभियान समिति रुड़की की ओर से उप कारागार में शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इसमें योग एवं आसन का अभ्यास करवाया गया। साथ ही स्वस्थ रहने के मंत्र भी दिए गए। शिविर में योग शिक्षक सुन्दर लाल ने योग एवं आसन का अभ्यास कराया। उन्होंने प्राणायाम, भस्त्रिका और कपालभाति का अभ्यास कराया। वहीं महिला विचाराधीन कैदियों को योग-प्राणायाम का अभ्यास गीता कार्की ने कराया। पतंजलि योगपीठ से आए मुख्य केन्द्रीय प्रभारी आदरणीय श्री राकेश कुमार जी ने शिविर में योग, प्राणायाम और वैज्ञानिक तथ्यों के आधार पर पुनर्जन्म पर चर्चा की। वहीं कर्नल एमपी शर्मा जी ने योग के माध्यम से शरीर एवं मन को स्वस्थ रखने का मंत्र दिया। उनकी ओर से पिछले 16 वर्ष से जेल में कैदियों को नियमित योग आदि का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इस मौके पर सुरेंद्र सिंह, सर्वेश गोस्वामी, नरेश कुमार, विकास, सुरेश, रामभरोसे, राकेश, अनुज, रजनी, प्रेक्षा और इंस्पेक्टर कृपाल सिंह धारीवाल उपस्थित रहे।
Related Posts
Latest News
15 Jan 2025 12:02:44
कुंभ मेला दुनिया का सबसे बड़ा धार्मिक और आध्यात्मिक आयोजनों में से एक है, इसे दुनिया का सबसे बड़ा