हरिद्वार। पतंजलि विश्वविद्यालय में यूजीसी एक्सपर्ट कमेटी ने भ्रमण किया। इस अवसर पर उक्त टीम के सदस्यों ने परम पूज्य स्वामी जी महाराज के सान्निध्य में यज्ञ किया। यज्ञ में पतंजलि विश्वविद्यालय के प्रति-कुलपति प्रो. महावीर अग्रवाल जी तथा अन्य वरिष्ठजन भी उपस्थित रहे। एक्सपर्ट कमेटी में श्री श्रीनिवास वाराखेड़ी, कुपलति-कविकुलगुरु कालिदास संस्कृत विश्वविद्यालय, रामटेक नागपुर, प्रोफेसर डीपी सिंह, सूक्ष्म जीव विज्ञान में विशेषज्ञता बाबा साहब भीमराव अंबेडकरविश्वविद्यालय, लखनऊ, डा. उपेन्द्र कुमार त्रिपाठी, अध्यक्ष वेद विभाग, संस्कृत विद्या धर्म विज्ञान संकाय काशी, हिंदू विश्वविद्यालय, वाराणसी, प्रोफेसर विशन सिहं राठौर- डीन शारीरिक शिक्षा विभाग एवं खेल, गुरु घासीदास विश्वविद्यालय, बिलासपुर छत्तीसगढ़, प्रोफेसर भरत कुमार तिवारी योग विभाग रानी दुर्गावती विश्वद्यिालय, जबलपुर, मध्य प्रदेश, डाॅक्टर नरेश कुमार शर्मा, अवर सचिव विश्वविद्यालय, अनुदान आयोग, नई दिल्ली उपस्थित थे। कमेटी के सदस्यों ने पतंजलि के विभिन्न परिसरों का दौरा किया, सभी पतंजलि के प्रकल्पों को देखकर अभिभूत थे।