युवा स्वावलम्बन शिविर में युवा स्वयं को बनाए एक आदर्श

युवा स्वावलम्बन शिविर में युवा स्वयं को बनाए एक आदर्श

भारत स्वाभिमान द्वारा सभी उत्पादों की गुणवत्ता की जानकारी प्रदान की। नागौर (राजस्थान)। बलदेवराम मिर्धा धर्मशाला में भारत स्वाभिमान न्यास की ओर से जिला स्तर पर आयोजित युवा स्वावलम्बन आवासीय शिविर के चैथे दिन जिले भर से आए युवाओं को प्रातः कालीन सत्र में युवा प्रभारी मनोज जी ने योगाभ्यास करवाया। दोपहर के सत्र में न्यास के जिला प्रभारी सीताराम तांडी जी ने भारत स्वाभिमान न्यास व पतंजलि योगपीठ से चलने वाले सभी प्रकल्पों व उत्पादों की गुणवता की जानकारी दी। कार्यक्रम में शिविरार्थियों की लिखित एवं मौखिक परीक्षा ली…

भारत स्वाभिमान द्वारा सभी उत्पादों की गुणवत्ता की जानकारी प्रदान की।

नागौर (राजस्थान)। बलदेवराम मिर्धा धर्मशाला में भारत स्वाभिमान न्यास की ओर से जिला स्तर पर आयोजित युवा स्वावलम्बन आवासीय शिविर के चैथे दिन जिले भर से आए युवाओं को प्रातः कालीन सत्र में युवा प्रभारी मनोज जी ने योगाभ्यास करवाया। दोपहर के सत्र में न्यास के जिला प्रभारी सीताराम तांडी जी ने भारत स्वाभिमान न्यास व पतंजलि योगपीठ से चलने वाले सभी प्रकल्पों व उत्पादों की गुणवता की जानकारी दी। कार्यक्रम में शिविरार्थियों की लिखित एवं मौखिक परीक्षा ली गई। जिसके परिणाम घोषित किए जाएंगे। इस दौरान मुख्य अतिथि जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी प्रभारी जवाहर चैधरी ने मुख्य वक्ता के रूप में शिविरार्थियों को भारत की प्राचीन सभ्यता व योग के बारे में बताया, चैधरी जी ने श्रद्धेय स्वामी जी महाराज न स्वदेशी आंदोलन के तहत विदेशी वस्तुओं की तुलना में स्वदेेशी विकल्प की जानाकरी दी। बल्कि उन्होंने शिविरार्थियों को जीवन में लोगों के समक्ष एक आदर्श के रूप में स्वयं को विकसित करने का भी संदेश दिया। नशे से सदैव दूर रहने व दूसरों को भी नशे से दूर करने को प्रोत्साहित करने को कहा। बीआर मिर्धा काॅलेज के कार्यवाहक प्राचार्य डाॅ. शंकरलाल जाखड़ ने शिविर के प्रतिभागियों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए पूरी मेहनत से कार्य करने का महत्व समझाया। पतंजलि के पश्चिमी राजस्थान के सह राज्य प्रभारी भुवनेश कुमार जी व संगठन के कोषाध्यक्ष महावीर राखेचा ने शिविरार्थियों को पतंजलि योगपीठ से जुड़कर पूरी मेहनत से कार्य करने व जीवन में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। इस दौरान जिला प्रभारी महेन्द्र, पवन सिंह, सुनील सहित जिला रेडक्राॅस सोसायटी के अध्यक्ष रामप्रकाश चैधरी मौजूद रहे।

Related Posts

Advertisement

Latest News

आचार्य जी ने कहा कि पतंजलि आयुर्वेद में वह शक्ति है कि उनके इस कुचक्र को तोड़ सके आचार्य जी ने कहा कि पतंजलि आयुर्वेद में वह शक्ति है कि उनके इस कुचक्र को तोड़ सके
अमेरिकी रिसर्च जर्नल में पतंजलि का शोध पत्र प्रकाशित रीनोग्रिट किडनी रोगियों के लिए वरदान: आचार्य बालकृष्णअमेरिकी रिसर्च जर्नल ने...
श्रद्धेय योगऋषि परम पूज्य स्वामीजी महाराज की शाश्वत प्रज्ञा से नि:सृत शाश्वत सत्य...
परम पूज्य योग-ऋषि श्रद्धेय स्वामी जी महाराज की शाश्वत प्रज्ञा से निःसृत शाश्वत सत्य...
आयुर्वेद दवा का विरोध क्यों…?, आयुर्वेद को दबाने का प्रयास क्यों…?  आखिर कौन रच रहा पतंजलि के खिलाफ साजिशे…… आयुर्वेद/एलोपैथी : डाॅक्टरों की कमेटी पतंजलि आए, देंगे जवाब
पूज्य स्वामी जी महाराज ने इंडियन मेडिकल (IMA) से पूछे 25 यक्ष प्रश्न…
आयुर्वेद क्रांति : मरीजों को बांटी जाएंगी पतंजलि की एक लाख कोरोनिल किट : अनिल विज
पतंजलि कार्ड (स्वदेशी समृद्धि कार्ड) योजना दिशा-निर्देश