समृद्ध ग्राम में ‘मुख्य योग शिक्षक शिविर’ का समापन

योग, आयुर्वेद, स्वदेशी के प्रति समाज में व्याप्त भ्रान्तियों को समाप्त कर पूरे विश्व  को योगमय बनाना ही हमारा लक्ष्य: परम पूज्य स्वामी जी महाराज

समृद्ध ग्राम में ‘मुख्य योग शिक्षक शिविर’ का समापन

   हरिद्वार। योग, आयुर्वेद व स्वदेशी के आंदोलन को विश्वव्यापी बनाने के उद्देश्य से पतंजलि योगपीठ के तत्वाधान में समृद्ध ग्राम में मुख्य योग शिक्षकशिविरों का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में पतंजलि योग समिति के मुख्य केन्द्रीय प्रभारी स्वामी परमार्थदेव जी के दिशानिर्देशन में शिविर का समापन हुआ जिसमें मध्य प्रदेश पूर्व-पश्चिम, महाराष्ट्र पूर्व-पश्चिम, मुम्बई तथा गोवा के लगभग 500 सह-योग शिक्षकों ने प्रतिभाग किया। उक्त सभी शिविरार्थी जिला व प्रांत स्तर पर 100-100 घण्टे का सह-योग शिक्षक का प्रशिक्षण प्राप्त कर यहाँ पधारे थे।
      शिविर में सभी शिविरार्थियों ने प.पूज्य स्वामी जी महाराज तथा प.पूज्य आचार्य जी महाराज से आशीर्वाद प्राप्त किया। इस अवसर पर परम पूज्य स्वामी रामदेव जी महाराज के दिशानिर्देशन में विशेष सत्र आयोजित किया गया जिसमें उन्होंने बताया कि हमारा लक्ष्य योग, आयुर्वेद, स्वदेशी के प्रति समाज में व्याप्त भ्रान्तियों को समाप्त कर पूरे विश्व को योगमय बनाना है।
      स्वामी परमार्थदेव जी ने कहा कि परम पूज्य स्वामी जी महाराज के संकल्प की सिद्धि के लिए पतंजलि योग समिति, महिला पतंजलि योग समिति, भारत स्वाभिमान, युवा भारत, पतंजलि किसान सेवा समिति, सोशल मीडिया तथा हाम्रो स्वाभिमान के सभी कार्यकर्तागण दृढ़ संकल्पित हैं। उन्होंने बताया कि यहाँ से प्रशिक्षण प्राप्त कर उक्त योग शिक्षक अपने-अपने जिला व प्रांत में जाकर निःशुल्क योग का प्रशिक्षण देंगे तथा साथ ही आयुर्वेद, स्वदेशी व स्वदेशी शिक्षा तथा राष्ट्रवाद का संचार करेंगे। उन्होंने बताया कि पतंजलि के तत्वावधान में संचालित इन शिविरों के माध्यम से शिविरार्थियों को पारंपरिक चिकित्सा पद्धतियों के साथ-साथ एविडेंस बेस्ड आयुर्वेद, पंचकर्म, षट्कर्म, प्राकृतिक चिकित्सा, घरेलु उपचार, यज्ञ चिकित्सा, आहार चिकित्सा में भी पारंगत किया जा रहा है। शिविर में समय-समय अनेक विविध विषयों पर विद्वानों का सान्निध्य प्राप्त हुआ। इस शिविर में भारतीय शिक्षा बोर्ड के कार्यकारी अध्यक्ष श्री एन.पी. सिंह, महिला पतंजलि योग समिति की महिला मुख्य केन्द्रीय प्रभारी डाॅ. साध्वी देवप्रिया, मुख्य केन्द्रीय प्रभारी श्री राकेश कुमार, युवा केन्द्रीय प्रभारी स्वामी आदित्यदेव व स्वामी ऋतदेव आदि ने शिविरार्थियों को प्रशिक्षण प्रदान किया।

Related Posts

Advertisement

Latest News

आयुर्वेद अमृत आयुर्वेद अमृत
      हाल ही में पतंजलि विश्वविद्यालय के सभागार में युवा धर्म संसद का आयोजन किया गया। सच में युवा धर्म
उपलब्धियां : पतंजलि विश्वविद्यालय को उच्च अंकों के साथ  NAAC का ग्रेड A+ प्राप्त
शारदीय नवरात्रि महायज्ञ : कन्या पूजन व वैदिक अनुष्ठान के साथ गायत्री पूजन की पूर्णाहूति
उडुपी: पारंपरिक विज्ञान संस्कृति पर आधारित हैं: पू.स्वामी जी
विश्व के विशिष्ट शिक्षण संस्थानों जैसा आचार्यकुलम् के विद्यार्थियों में नेतृत्व की सहज क्षमता विद्यमान है : पू.स्वामी जी
अपेक्स विश्वविद्यालय का द्वितीय दीक्षान्त समारोह आयोजित
आगमन :  मशहूर पाप सिंगर हनी सिंह का पतंजलि योगपीठ आगमन