योग शिक्षक बनने के लिए 40 योगार्थियों ने कराया रजिस्टेªशन
कोटद्वार। महिला पतंजलि समिति की ओर से पदमपुर में 25 दिवसीय सहयोग शिक्षक प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें योगार्थियों को योग प्रशिक्षण देकर सहयोगी योग शिक्षक बनाया जाएगा। शिविर में 40 योगार्थियों ने पंजीकरण कराया। गत पांच सितम्बर से पदमपुर में आयोजित सहयोग शिक्षक प्रशिक्षण शिविर के आठवें दिन बृहस्पतिवार को योगार्थियों को विभिन्न प्रकार योगासन सिखाएं गए। जिला महिला प्रभारी आशा रावत ने बताया कि पतंजलि योगपीठ की ओर से देश के 600 जिलों में अधिक से अधिक योग कक्षाएं लगाए जाने के लिए देश के विभिन्न…
कोटद्वार। महिला पतंजलि समिति की ओर से पदमपुर में 25 दिवसीय सहयोग शिक्षक प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें योगार्थियों को योग प्रशिक्षण देकर सहयोगी योग शिक्षक बनाया जाएगा। शिविर में 40 योगार्थियों ने पंजीकरण कराया। गत पांच सितम्बर से पदमपुर में आयोजित सहयोग शिक्षक प्रशिक्षण शिविर के आठवें दिन बृहस्पतिवार को योगार्थियों को विभिन्न प्रकार योगासन सिखाएं गए। जिला महिला प्रभारी आशा रावत ने बताया कि पतंजलि योगपीठ की ओर से देश के 600 जिलों में अधिक से अधिक योग कक्षाएं लगाए जाने के लिए देश के विभिन्न जिलों में योग समितियां योग प्रशिक्षण देकर नए शिक्षक तैयार कर रही हैं। शिविर में शीला, मालती, अनीता नेगी, सरोज, बीरा, देवेश्वरी, कलावती, कुसुम, उषा, विजया आदि मौजूद रहे।