योग शिविर: योग के माध्यम से कई बीमारियों को दवा के बगैर किया जा सकता है दूर

ऋषि-महाऋषियों ने तप कर योग को विकसित किया बक्सर (बिहार)। एमपी हाई स्कूल में तीन दिवसीय योग शिविर शुरू हुआ। यह योगर्षि स्वामी रामदेव जी महाराज के शिष्या साध्वी देवार्चना, साध्वी देवसुता की देखरेख में चल रहा। शिविर में शामिल योगसाधकों को प्राणायाम, श्वास क्रिया, सूर्य नमस्कार, पादहस्त आसन, कपाल भाती की जानकारी दी गई। इससे होने वाले फायदे के बारे में बताया गया। इस आशय की जानकारी पतंजलि योग समिति की जिला महिला प्रभारी बहन अनिता जी ने दी। उन्होंने बताया कि प्रत्येक दिन अलग-अलग योग की जानकारी दी…

ऋषि-महाऋषियों ने तप कर योग को विकसित किया

बक्सर (बिहार)। एमपी हाई स्कूल में तीन दिवसीय योग शिविर शुरू हुआ। यह योगर्षि स्वामी रामदेव जी महाराज के शिष्या साध्वी देवार्चना, साध्वी देवसुता की देखरेख में चल रहा। शिविर में शामिल योगसाधकों को प्राणायाम, श्वास क्रिया, सूर्य नमस्कार, पादहस्त आसन, कपाल भाती की जानकारी दी गई। इससे होने वाले फायदे के बारे में बताया गया। इस आशय की जानकारी पतंजलि योग समिति की जिला महिला प्रभारी बहन अनिता जी ने दी। उन्होंने बताया कि प्रत्येक दिन अलग-अलग योग की जानकारी दी जाएगी, योग आसन को आसान तरीकों से सिखाया जा रहा है। ताकि शिविर समाप्त होने बाद इसमें प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले अपने घर में आसानी से कर सके। वहीं साध्वी देवार्चना ने प्रशिक्षण के दौरान उपस्थित लोगों को बताया कि ऋषि-महाऋषियों ने तप कर योग को विकसित किया था। इसके माध्यम से वह अपने आप को निरोग रखते थे। योग आसान विधि है। इसे हर कोई आसानी से कर सकता हैं इसमें बस कुछ विधाओं पर ध्यान देने की जरूरत होती है। इससे हर कोई अपने आप को स्वस्थ्य रख सकता है। डाॅक्टर के पास जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

Related Posts

Advertisement

Latest News

आयुर्वेद में वर्णित अजीर्ण का स्वरूप, कारण व भेद आयुर्वेद में वर्णित अजीर्ण का स्वरूप, कारण व भेद
स शनैर्हितमादद्यादहितं च शनैस्त्यजेत्।     हितकर पदार्थों को सात्म्य करने के लिए धीरे-धीरे उनका सेवन आरम्भ करना चाहिए तथा अहितकर पदार्थों...
आयुर्वेद अमृत
अयोध्या में भगवान श्री रामजी की प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव
भारतीय संन्यासी की मोम की प्रतिकृति बनेगी मैडम तुसाद की शोभा
पतंजलि योगपीठ में 75वें गणतंत्र दिवस पर ध्वजारोहण कार्यक्रम
उपलब्धियाँ : भारत में पहली बार पतंजलि रिसर्च फाउंडेशन में कोविड के नये वैरिएंट आमीक्रोन JN-1 के स्पाइक प्रोटीन पर होगा अनुसंधान: प.पूज्य आचार्य श्री
लिवर रोगों में गिलोय की उपयोगिता को अब यू.के. ने भी माना