‘भारत को विश्व गुरु बनाने का दावा काल्पनिक नहीं’
राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के सरकार्यवाह आ.श्री सुरेश भैय्या जी जोशी ने कहा कि पतंजलि में आकर यहाँ का माहौल देखने से लगता है कि भारत को विश्व गुरु बनाने का जो दावा किया जाता है, वह काल्पनिक नहीं हैं जल्दी ही वह दिन आने वाला है। जूना अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर पूज्य स्वामी अवधेशानन्द गिरी जी महाराज ने भी पतंजलि के योग, आयुर्वेद, उद्योग और शिक्षा के क्षेत्र में किए जा रहे प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि इस परिसर में भारत के भविष्य का निर्माण किया जा…
राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के सरकार्यवाह आ.श्री सुरेश भैय्या जी जोशी ने कहा कि पतंजलि में आकर यहाँ का माहौल देखने से लगता है कि भारत को विश्व गुरु बनाने का जो दावा किया जाता है, वह काल्पनिक नहीं हैं जल्दी ही वह दिन आने वाला है। जूना अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर पूज्य स्वामी अवधेशानन्द गिरी जी महाराज ने भी पतंजलि के योग, आयुर्वेद, उद्योग और शिक्षा के क्षेत्र में किए जा रहे प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि इस परिसर में भारत के भविष्य का निर्माण किया जा रहा है। कार्यक्रम में भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्याम जाजू, सांसद श्री रमेश पोखरियाल ‘निशंक’, राज्यसभा सांसद श्री अनिल बलूनी, शहरी विकास मंत्री श्री मदन कौशिक जी, श्रद्धेय स्वामी रामदेव महाराज के गुरुवर पूज्य आचार्य प्रद्युम्न जी महाराज, पूज्य स्वामी हरिचेतनानन्द जी महाराज, पूज्य स्वामी रविंद्रपुरी जी महाराज सहित कई विधायक भी मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन पतंजलि योगपीठ के महामंत्री पूज्य आचार्य बालकृष्ण जी महाराज ने किया। उन्होंने शाॅल ओढ़ाकर और पुष्प गुच्छ भेंटकर अतिथियों का स्वागत किया।
Related Posts
Latest News
