पुरातन संस्कृति और आधुनिक शिक्षा का हो समन्वय

पुरातन संस्कृति और आधुनिक शिक्षा का हो समन्वय

शीघ्र अस्तित्व में आएगा वैदिक आध्यात्म आधारित शिक्षा बोर्ड:स्वामी जी हरिद्वार। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व राज्यसभा सांसद श्री अमित शाह जी ने पुरातन भारतीय संस्कृति और आधुनिक शिक्षा का समन्वय पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि आचार्यकुलम् मैकाले की दोषपूर्ण शिक्षा पद्धति का श्रेष्ठ विकल्प है। यहाँ से तेजस्वी, ओजस्वी व वैदिक संस्कार से सिंचित नागरिक तैयार होंगे जो भारत ही नहीं पूरे विश्व में फैले विकारों का शमन करते हुए भारतीय संस्कृति की पताका फहराएंगे। उन्होंने कहा कि कितनी भी कठिनाइयां आएं, श्रद्धेय स्वामी जी महाराज…

शीघ्र अस्तित्व में आएगा वैदिक आध्यात्म आधारित शिक्षा बोर्ड:स्वामी जी

हरिद्वार। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व राज्यसभा सांसद श्री अमित शाह जी ने पुरातन भारतीय संस्कृति और आधुनिक शिक्षा का समन्वय पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि आचार्यकुलम् मैकाले की दोषपूर्ण शिक्षा पद्धति का श्रेष्ठ विकल्प है। यहाँ से तेजस्वी, ओजस्वी व वैदिक संस्कार से सिंचित नागरिक तैयार होंगे जो भारत ही नहीं पूरे विश्व में फैले विकारों का शमन करते हुए भारतीय संस्कृति की पताका फहराएंगे।

उन्होंने कहा कि कितनी भी कठिनाइयां आएं, श्रद्धेय स्वामी जी महाराज और पूज्य आचार्य श्री अपने लक्ष्य को लेकर दृढ़ हैं। स्वदेशी शिक्षा का कार्य पतंजलि के सभी कार्यों में सबसे कठिन कार्य है, लेकिन हम आश्वस्त हैं कि यह कार्य भी वे सहजता से करके दिखाएंगे। उन्होंने कहा कि यदि हमारी शिक्षा प्रणाली हमारी संस्कृति के अनुरूप नहीं है तो विकास किसी काम का नहीं है। उन्होंने कहा कि 10 हजार विद्यार्थियों के लिए आचार्यकुलम् और एक लाख विद्यार्थियों के लिए विश्वविद्यालय श्रद्धेय स्वामी जी महाराज की संकल्पना कोई छोटा कार्य नहीं है। श्रद्धेय स्वामी रामदेव जी महाराज ने कहा कि वर्ष 2013 में गुजरात के तत्कालीन मुख्यमंत्राी और मौजूदा प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने जिस आचार्यकुलम् संस्थान देश के पांच प्रमाणिक सर्वश्रेष्ठ विद्यालयों में शामिल हो चुका है। पतंजलि योगपीठ के महामंत्री पूज्य आचार्य बालकृष्ण जी महाराज ने कहा कि शिक्षा में स्वदेशी को लेकर आज पूरे देश में नया उत्साह देखा जा रहा है। उन्होंने कहा कि आचार्यकुलम् स्वदेशी-शिक्षा का बेहतर विकल्प है। यहां विद्यार्थियों को भाषा के स्तर पर हिंदी, संस्कृत व अंगे्रजी भाषाओं में परांगत किया जा रहा है। समारोह में पूज्य स्वामी गोविंददेव गिरि जी महाराज, विधायक श्री आदेश चैहान जी, श्री संजय गुप्ता जी, स्वामी यतीश्वरानंद जी, श्री सुरेश राठौर जी, भाजपा के जिला प्रभारी श्री विनय रोहेला जी, महामंत्री श्री विकास तिवारी जी, श्री नरेश शर्मा जी, श्री महावीर अग्रवाल जी, श्री ललित मोहन जी आदि मौजूद थे। -साभारः अमर उजाला

Related Posts

Advertisement

Latest News

आचार्य जी ने कहा कि पतंजलि आयुर्वेद में वह शक्ति है कि उनके इस कुचक्र को तोड़ सके आचार्य जी ने कहा कि पतंजलि आयुर्वेद में वह शक्ति है कि उनके इस कुचक्र को तोड़ सके
अमेरिकी रिसर्च जर्नल में पतंजलि का शोध पत्र प्रकाशित रीनोग्रिट किडनी रोगियों के लिए वरदान: आचार्य बालकृष्णअमेरिकी रिसर्च जर्नल ने...
श्रद्धेय योगऋषि परम पूज्य स्वामीजी महाराज की शाश्वत प्रज्ञा से नि:सृत शाश्वत सत्य...
परम पूज्य योग-ऋषि श्रद्धेय स्वामी जी महाराज की शाश्वत प्रज्ञा से निःसृत शाश्वत सत्य...
आयुर्वेद दवा का विरोध क्यों…?, आयुर्वेद को दबाने का प्रयास क्यों…?  आखिर कौन रच रहा पतंजलि के खिलाफ साजिशे…… आयुर्वेद/एलोपैथी : डाॅक्टरों की कमेटी पतंजलि आए, देंगे जवाब
पूज्य स्वामी जी महाराज ने इंडियन मेडिकल (IMA) से पूछे 25 यक्ष प्रश्न…
आयुर्वेद क्रांति : मरीजों को बांटी जाएंगी पतंजलि की एक लाख कोरोनिल किट : अनिल विज
पतंजलि कार्ड (स्वदेशी समृद्धि कार्ड) योजना दिशा-निर्देश