परिधान उद्घाटन: गुजरात में श्रद्धेय स्वामी जी महाराज द्वारा पतंजलि परिधान शोरूम का उद्घाटन

परिधान उद्घाटन: गुजरात में श्रद्धेय स्वामी जी महाराज द्वारा पतंजलि परिधान शोरूम का उद्घाटन

अहमदाबाद (गुजरात)। गुजरात के अहमदाबाद में योगर्षि स्वामी रामदेव जी महाराज ने पतंजलि परिधान का पहला शोरूम प्रारम्भ किया है। सिंधु भवन रोड पर स्थित इस पतंजलि शोरूम में पुरुष-महिलाएं तथा बच्चों के लिए करीब 32 हजार वैरायटी उपलब्ध हैं। योगर्षि स्वामी रामदेव जी महाराज ने अहमदाबाद में पतंजलि परिधान शोरूम का उद््घाटन करते हुए कहा कि दिल्ली के बाद अहमदाबाद में पतंजलि परिधान का यह दूसरा शोरूम है। उन्होंने कहा कि इस शोरूम में भारतीय संस्कृति के साथ-साथ माॅडलिंग परिधानों पर भी विशेष जोर दिया गया है। उन्होंने कहा…

अहमदाबाद (गुजरात)। गुजरात के अहमदाबाद में योगर्षि स्वामी रामदेव जी महाराज ने पतंजलि परिधान का पहला शोरूम प्रारम्भ किया है। सिंधु भवन रोड पर स्थित इस पतंजलि शोरूम में पुरुष-महिलाएं तथा बच्चों के लिए करीब 32 हजार वैरायटी उपलब्ध हैं।

योगर्षि स्वामी रामदेव जी महाराज ने अहमदाबाद में पतंजलि परिधान शोरूम का उद््घाटन करते हुए कहा कि दिल्ली के बाद अहमदाबाद में पतंजलि परिधान का यह दूसरा शोरूम है। उन्होंने कहा कि इस शोरूम में भारतीय संस्कृति के साथ-साथ माॅडलिंग परिधानों पर भी विशेष जोर दिया गया है। उन्होंने कहा कि महिलाओं के लिए आस्था ब्रांड और पुरुषों के लिए संस्कार ब्रांड के नाम से सभी तरह के परिधान यहां उपलब्ध हैं। बच्चों के लिए स्पेशियल पैकेज है तथा पुरुषों के लिए लंगोट से लेकर कोट तक सभी तरह की 32 हजार वैरायटी उपलब्ध हैं। उन्होंने कहा कि पुरुष और महिलाएं यहां से शादियों की शाॅपिंग भी कर सकते हैं।

उन्होंने देशी ब्रांड पर जोर देते हुए कहा कि विदेशी ब्रांड से पतंजलि के देशी ब्रांड के कपड़े 50 प्रतिशत कम हैं। उन्होंने कहा कि ली, लीवाइस, नाइकी, रिबुक जैसे विदेशी ब्रांड के जींस की कीमत तीन से चार हजार रुपये है। लेकिन पतंजलि के देशी ब्रांड में विशेष पैकेज के तहत अच्छी कोलेटी के जींस-टीर्शट तथा बनियान को कीमत केवल 1100 रुपये है। इसी तरह महिलाओं और बच्चों के कपड़ों की कीमत भी है। उन्होंने कहा कि दिल्ली के प्रीतमपुरा में पतंजलि परिधान का पहला शोरूम खोलने का फैसला किया गया। वे वडोदरा में भी एक शोरूम का उद्घाटन करेंगे। लोगों के लिए अगले कुछ दिनों तक पतंजलि परिधान की कीमत 25 प्रतिशत कम रहेगी।

Related Posts

Advertisement

Latest News

कुंभ मेला: आस्था, विश्वास और संस्कृतियों का संगम कुंभ मेला: आस्था, विश्वास और संस्कृतियों का संगम
      कुंभ मेला दुनिया का सबसे बड़ा धार्मिक और आध्यात्मिक आयोजनों में से एक है, इसे दुनिया का सबसे बड़ा
एजुकेशन फॉर लीडरशिप का शंखनाद
स्थापना दिवस: 30 वर्ष पूर्ण होने पर पतंजलि का संकल्प योग क्रांति के बाद अब पंच क्रांतियों का शंखनाद: प.पू.स्वामी जी
उपलब्धियां: शिक्षा में सनातन, संस्कृतिक विरासत के साथ राजनीतिक व आर्थिक भाव जरूर हो: प.पूज्य स्वामी जी
सम्मान समारोह: भारतीय ज्ञान परंपरा की संवाहक हैं भारतीय  शिक्षा बोर्ड की हिंदी की पाठ्य पुस्तकें - प्रो. राम दरश मिश्र
जनाक्रोश रैलीः बांग्लादेशी हिन्दुओं पर हो रहे अत्याचार केविरोध में जनाक्रोश रैली में प.पू.स्वामी जी महाराज
भारत को विश्वगुरु बनाने का संकल्प युवाओं को लेना है : आचार्य श्री