पतंजलि युवा भारत प्रत्येक जिलें में निर्मित करेगा सेवा के 1000 हैंड्स
चिरमिरी (छत्तीसगढ़)। योग-यज्ञ-सेवा की मूल भावना को केन्द्र में रखकर पतंजलि युवा भारत राज्य के प्रत्येक जिले में 1000 हैंड्स तैयार करेगा। इसका उद्देश्य राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पतंजलि व अन्य माध्यम से लाखों बेरोजगार युवकों को योग के क्षेत्र में रोजगार उपलब्ध कराना है। उक्त बातें पतंजलि युवा भारत के छत्तीसगढ़ प्रभारी भाई जयन्त भारती जी ने कहा। उन्होंने नवगठित कार्यकारिणी से योग-यज्ञ और सेवा की भावना से जुटकर कार्य करने को प्रेरित करते हुए योगर्षि स्वामी रामदेव जी महाराज के सपनों के भारत निर्माण करने का संदेश देते हुए…
चिरमिरी (छत्तीसगढ़)। योग-यज्ञ-सेवा की मूल भावना को केन्द्र में रखकर पतंजलि युवा भारत राज्य के प्रत्येक जिले में 1000 हैंड्स तैयार करेगा। इसका उद्देश्य राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पतंजलि व अन्य माध्यम से लाखों बेरोजगार युवकों को योग के क्षेत्र में रोजगार उपलब्ध कराना है। उक्त बातें पतंजलि युवा भारत के छत्तीसगढ़ प्रभारी भाई जयन्त भारती जी ने कहा। उन्होंने नवगठित कार्यकारिणी से योग-यज्ञ और सेवा की भावना से जुटकर कार्य करने को प्रेरित करते हुए योगर्षि स्वामी रामदेव जी महाराज के सपनों के भारत निर्माण करने का संदेश देते हुए राज्य के बेरोजगार युवकों को रोजगार से जोड़ते हुए राष्ट्र निर्माण की दिशा में चलने को कहा। श्री जयंत भारती जी ने इस बड़े उद्देश्य को पूर्ण करने हेतु 11 सदस्यी राज्य कार्यकारिणी का गठन भी किया जिसमें सोशल मीडिया प्रभारी प्रिंस, संजय, कार्यालय प्रभारी करुण निषाद, कोआॅर्डिनेटर भानुप्रताप, महामंत्री भोजेन्द्र, संगठन मंत्री सुदर्शन, योग प्रभारी सुरेश चंद्रवंशी, महाविद्यालय-स्कूल प्रभारी शैलेंद्र, स्वदेशी सेवा प्रभारी संदीप, ब्लड डोनेशन ट्रीप्लांटेशन स्वच्छ भारत प्रभारी मिथिलेश व प्रिंट मीडिया प्रभारी खिलेंद्र को नियुक्त किया है। इस संबंध में भाई भारती ने सभी सदस्यों को बकायदा एलई डी के माध्यम से सभी के जिम्मेदारियों को विस्तार से समझाया है। इस अवसर पर भारत स्वाभिमान के राज्य सह-प्रभारी अनूप जी एवं कोषाध्यक्ष रामऋषि जी ने युवाओं को प्रेरित करते हुए उन्हें अपने लक्ष्य में जी-जान से जुटकर पूरा करने की बात कही। बैठक में सभी सदस्यों ने भी अपने विचार प्रकट किए जिसमें सोशल मीडिया प्रभारी संजय जी ने कहा कि योग की कक्षा ही हमारी शक्ति-केंद्र है इसी को केन्द्र में रखकर हम प्रत्येक जिले में युवा भारत के 1000 हैंड्स का लक्ष्य पूरा कर सकते है। कार्यक्रम का समापन शांतिपाठ से किया गया।