राष्ट्रीय युवा दिवस: पतंजलि योगपीठ ने बनाये 3 विश्व कीर्तिमान

राष्ट्रीय युवा दिवस: पतंजलि योगपीठ ने बनाये 3 विश्व कीर्तिमान

स्वामी विवेकानन्द जयंती ‘राष्ट्रीय युवा दिवस’ पर जौनपुर में 12 जनवरी को स्वामी विवेकानन्द जयन्ती के अवसर पर वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय, जौनपुर, उत्तर प्रदेश में उपस्थित एक लाख से अधिक योग साधकों ने पूज्य स्वामी रामदेव जी महाराज के मार्गदर्शन में पतंजलि योगपीठ द्वारा 3 विश्व रिकाॅड्र्स बनाये गये। गोल्डन बुक ऑफ वल्र्ड रिकाॅड्र्स के भारतीय प्रतिनिधि श्री आलोक कुमार ने बतलाया कि पतंजलि योगपीठ द्वारा 3 विश्व रिकाॅड्स बनाये गये हैं- इस अवसर पर गोल्डन बुक ऑफ वल्र्ड रिकॉर्ड्स के भारतीय प्रतिनिधि श्री अलोक कुमार ने श्रद्धेय…

स्वामी विवेकानन्द जयंती ‘राष्ट्रीय युवा दिवस’ पर जौनपुर में

12 जनवरी को स्वामी विवेकानन्द जयन्ती के अवसर पर वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय, जौनपुर, उत्तर प्रदेश में उपस्थित एक लाख से अधिक योग साधकों ने पूज्य स्वामी रामदेव जी महाराज के मार्गदर्शन में पतंजलि योगपीठ द्वारा 3 विश्व रिकाॅड्र्स बनाये गये। गोल्डन बुक ऑफ वल्र्ड रिकाॅड्र्स के भारतीय प्रतिनिधि श्री आलोक कुमार ने बतलाया कि पतंजलि योगपीठ द्वारा 3 विश्व रिकाॅड्स बनाये गये हैं-

इस अवसर पर गोल्डन बुक ऑफ वल्र्ड रिकॉर्ड्स के भारतीय प्रतिनिधि श्री अलोक कुमार ने श्रद्धेय स्वामी रामदेव जी महाराज और कुलपति प्रो.राजाराम यादव जी को अस्थाई प्रमाण-पत्र सौंपे। साॅफ्टवेयर द्वारा हेड काउंटिंग तथा अन्य सत्यापन के पश्चात् अंतिम प्रमाण-पत्र शीघ्र ही प्रदान किये जायेंगे। श्री आलोक कुमार ने कहा कि यह कार्यक्रम स्वामी विवेकानन्द जयंती के अनुपम उपहार है। इस अवसर पर पूज्य योगर्षि स्वामी रामदेव जी महाराज ने ‘स्वामी विवेकानन्द जयन्ती’ पर उनके अधूरे सपनों को पूरा करने का संकल्प व्यक्त किया तथा युवाओं को राष्ट्रनिर्माण में आगे आने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि युवा सच्चे मार्ग पर चलें और सभी को भी इस मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित करें | भारत को विश्व गुरु बनाने के लिए अखंड, प्रचंड पुरुषार्थ की आवश्यकता है, जिसे देश के युवाओं से ही गति मिल सकती है। उन्होंने कहा कि इसके लिए हमेें पूज्य स्वामी विवेकानन्द जी के ध्येय वाक्य ‘उठो! जागो! और तब तक चलते रहो, जब तक मंजिल न मिल जाए’ का अनुसरण करना होगा। पूज्य स्वामी जी महाराज ने कहा कि यह कार्य योग से ही सम्भव है। उन्होंने कहा कि युवाओं के बलवान्, प्रज्ञावान, हृदय से श्रद्धावान्, ऐश्वर्य से धनवान् और चरित्रवान् होने पर ही भारत महान् होगा। उन्होंने शिविर में उपस्थित हजारों लोगों को जात-पात, मजहब के आधार पर भेदभाव न करने की शपथ दिलाई। इस अवसर पर पूज्य स्वामी यतीन्द्रानन्द जी महाराज ने कहा कि योग जीवन से रोग को मिटाकर स्वास्थ्य के साथ संस्कार भी प्रदान करता है। कार्यक्रम में विशेष योग सत्र के दौरान पूज्य स्वामी जी महाराज ने ताड़ासन, शीर्षासन, सर्वांगासन, हलासन, सूर्य नमस्कार तथा कपालभाति व अनुलोम-विलोम प्राणायाम का अभ्यास कराया। समारोह में आजमगढ़, मऊ, गाजीपुर, जौनपुर जिले के महाविद्यालयों के राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक, सेविकाएँ भी शामिल रहे।

राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर अवैद्यनाथ संगोष्ठी भवन में योग गुरु स्वामी रामदेव जी महाराज ने सांदीपनि महिला छात्रावास का शिलान्यास किया। अवैद्यनाथ संगोष्ठी भवन में पतंजलि योगपीठ के विभिन्न संगठनों के कार्यकर्ताओं की बैठक हुई, जिसमें योगर्षि स्वामी जी महाराज ने कहा कि हमें ऐसे युवा व्यक्तित्व का निर्माण करना है, जो राष्ट्रधर्म के निर्वाह में सहायक हो।

* 01 सर्वाधिक लोगोें द्वारा एक साथ ताड़ासन करने का विश्व रिकाॅर्ड ।
* 02 सर्वाधिक लोगोें द्वारा एक साथ अर्ध चक्रासन करने का विश्व रिकाॅर्ड ।
* 03 सर्वाधिक लोगोें द्वारा एक साथ पादहस्तासन करने का विश्व रिकाॅर्ड ।

Related Posts

Advertisement

Latest News

आयुर्वेद में वर्णित अजीर्ण का स्वरूप, कारण व भेद आयुर्वेद में वर्णित अजीर्ण का स्वरूप, कारण व भेद
स शनैर्हितमादद्यादहितं च शनैस्त्यजेत्।     हितकर पदार्थों को सात्म्य करने के लिए धीरे-धीरे उनका सेवन आरम्भ करना चाहिए तथा अहितकर पदार्थों...
अयोध्या में भगवान श्री रामजी की प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव
ऐतिहासिक अवसर : भारतीय संन्यासी की मोम की प्रतिकृति बनेगी मैडम तुसाद की शोभा
पतंजलि योगपीठ में 75वें गणतंत्र दिवस पर ध्वजारोहण कार्यक्रम
भारत में पहली बार पतंजलि रिसर्च फाउंडेशन में कोविड के नये वैरिएंट आमीक्रोन JN-1 के स्पाइक प्रोटीन पर होगा अनुसंधान
आयुर्वेद अमृत
लिवर रोगों में गिलोय की उपयोगिता को अब यू.के. ने भी माना