स्थापना दिवस: पतंजलि परिवार ने 24वें स्थापना दिवस को स्वदेशी संकल्प दिवस के रूप में मनाया
बक्सर (बिहार)। पतंजलि परिवार 5 जनवरी को भारत स्वाभिमान न्यास के दसवें व दिव्य योग मंदिर ट्रस्ट के चैबीसवें स्थापना दिवस को स्वदेशी संकल्प दिवस के रूप में मनाया गया। एम.पी. हाई स्कूल के प्रांगण में अपराह्न 2 बजे स्कूली बच्चों के कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया और स्वदेशी अपनाने के लिए लोगों को सामूहिक संकल्प भी दिलाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता भारत स्वाभिमान न्यास के जिला प्रभारी सत्यदेव प्रसाद व संचालन पतंजलि योग समिति के जिला प्रभारी भगवान प्रसाद ने की। इस मौके पर संबोधित करते हुए सत्यदेव…
बक्सर (बिहार)। पतंजलि परिवार 5 जनवरी को भारत स्वाभिमान न्यास के दसवें व दिव्य योग मंदिर ट्रस्ट के चैबीसवें स्थापना दिवस को स्वदेशी संकल्प दिवस के रूप में मनाया गया। एम.पी. हाई स्कूल के प्रांगण में अपराह्न 2 बजे स्कूली बच्चों के कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया और स्वदेशी अपनाने के लिए लोगों को सामूहिक संकल्प भी दिलाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता भारत स्वाभिमान न्यास के जिला प्रभारी सत्यदेव प्रसाद व संचालन पतंजलि योग समिति के जिला प्रभारी भगवान प्रसाद ने की। इस मौके पर संबोधित करते हुए सत्यदेव प्रसाद ने संगठन द्वारा समाजहित में किए अब तक के कार्यों को विस्तारपूर्वक बताया। उन्होंने संगठन द्वारा जारी स्वदेशी समृद्धि कार्ड सदस्यता योजना को लोगों के लिए अति लाभकारी बताते हुए इससे जुड़ने की अपील भी की गई। कार्यक्रम में भगवान् प्रसाद, दीपक, अनिता, केदारनाथ, आशुतोष, सुनिल, विक्की, हरिशंकर, बसंत, विमलेश, आदि उपस्थित थे। -साभारः राष्ट्रीय सहारा’
Related Posts
Latest News
