योग साधकों ने मनाया राष्ट्रीय महिला दिवस
महिला दिवस : तिलक लगाकर हिन्दू नववर्ष की दी बधाई….. भोपाल (मध्य-प्रदेश)। भावना योग केंद्र लालघाटी द्वारा हर साल हिन्दू नववर्ष को राष्ट्रीय महिला दिवस के रूप में मनाया जाता है। इसी कड़ी में केंद्र के तत्वावधान में हिंदू नववर्ष को राष्ट्रीय महिला दिवस के रूप में मनाया गया। इस अवसर पर बहन पुष्पांजलि जी के साथ पार्वती, पुष्पा, भावना, महेशा खुशी, पाखी, शोभा, रेखा, नीत, नीलम, दीपाली, माला, काजल, सुशीला, निशि, उमा और भारती सहित करीब 150 महिला योगसाधक उपस्थित थी।
महिला दिवस : तिलक लगाकर हिन्दू नववर्ष की दी बधाई…..
भोपाल (मध्य-प्रदेश)। भावना योग केंद्र लालघाटी द्वारा हर साल हिन्दू नववर्ष को राष्ट्रीय महिला दिवस के रूप में मनाया जाता है। इसी कड़ी में केंद्र के तत्वावधान में हिंदू नववर्ष को राष्ट्रीय महिला दिवस के रूप में मनाया गया। इस अवसर पर बहन पुष्पांजलि जी के साथ पार्वती, पुष्पा, भावना, महेशा खुशी, पाखी, शोभा, रेखा, नीत, नीलम, दीपाली, माला, काजल, सुशीला, निशि, उमा और भारती सहित करीब 150 महिला योगसाधक उपस्थित थी।