स्वास्थ्य के लिए सभी को रोजाना योग करना चाहिए: मंत्री शिंदे

स्वास्थ्य के लिए सभी को रोजाना योग करना चाहिए : मंत्री शिंदे अहमदनगर (महाराष्ट्र)। भारत और विदेशों में पाँचवें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस उत्साह के साथ मनाया गया। जिले भर में लोगों ने अभूतपूर्व रूप से भाग लेकर योग दिवस को सफल बनाया। जिला क्रीड़ा संकुल के मुख्य कार्यक्रम के अलावा तालुका स्तर पर योगदिवस कार्यक्रम और हर स्कूल के कार्यक्रम में 14 लाख से अधिक छात्र, सरकारी अधिकारी, कर्मचारी, विभिन्न संगठनों के पदाधिकारी, नागरिकों ने योग दिवस के मौके पर शिविर में भाग लिया। राज्य के विपणन और कपड़ा मंत्री…

स्वास्थ्य के लिए सभी को रोजाना योग करना चाहिए : मंत्री शिंदे

अहमदनगर (महाराष्ट्र)। भारत और विदेशों में पाँचवें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस उत्साह के साथ मनाया गया। जिले भर में लोगों ने अभूतपूर्व रूप से भाग लेकर योग दिवस को सफल बनाया। जिला क्रीड़ा संकुल के मुख्य कार्यक्रम के अलावा तालुका स्तर पर योगदिवस कार्यक्रम और हर स्कूल के कार्यक्रम में 14 लाख से अधिक छात्र, सरकारी अधिकारी, कर्मचारी, विभिन्न संगठनों के पदाधिकारी, नागरिकों ने योग दिवस के मौके पर शिविर में भाग लिया। राज्य के विपणन और कपड़ा मंत्री और जिले के संरक्षक मंत्री प्रो.राम शिंदे जी ने मुख्य समारोह में भाग लेकर स्वस्थ के लिए योग आवश्यक है और प्रतिदिन योग करने के लिए प्रतिभागियों को प्रोत्साहित किया। संयुक्त राष्ट्र ने 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस घोषित किया है। माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की अवधारणा में योग दिवस मनाया गया। आज पूरी दुनिया में योग को पहचान मिल रही है। जिला खेल परिसर में राज्य सरकार के स्कूल शिक्षा और खेल विभाग, अहमदनगर कलेक्टर कार्यालय, जिला खेल अधिकारी कार्यालय, जिला परिषद, जिला पुलिस बल, विभिन्न सरकारी विभागों सहित विभिन्न गैर सरकारी संगठनों और संगठनों की भागीदारी के साथ कार्यक्रम आयोजित किया गया था। मंत्री प्रा. राम शिंदे के साथ आदर्श ग्राम समिति के अध्यक्ष पोपटराव पवार, महापौर बाबासाहेब वकले, जिला कलेक्टर राहुल द्विवेदी, जिला पुलिस अधीक्षक ईशू सिंधु, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी विश्वजीत माने, उप महापौर मालन डोन, पूर्व सांसद दिलीप गांधी, एन.एस. सुब्बाराव इस समय मौजूद थे। प्रातः छह बजे से लगभग 27 हजार स्कूली छात्रों और नागरिकांे ने सामूहिक योग का ध्यान किया। प्रातः ठीक समय सात बजे सामूहिक योग शुरू हुआ। महावीरनगर मल्लखंब और योग प्रशिक्षण केन्द्र के उमेश झोटिंग, जिला योग ऐसोसिएशन के उमेश जोटिंग, भारतीय प्राकृतिक चिकित्सा संगठन के प्रेरणा नंबारिया, श्रीनिवास नंबारिया, पतंजलि के अविनाश ठोकल जी ने योग का मार्गदर्शन किया। जिले में विभिन्न स्कूलों, काॅलेजों, विश्वविद्यालयों, एन.एस.एस.एन.सी.सी. स्केट, गाइड, तकनीकी शैक्षिक संस्थान नर्सिंग काॅलेज, मेडिकल काॅलेज के छात्रांे और शिक्षकों ने अपने स्वयं के प्रतिष्ठानों में भाग लिया।
-साभारः भास्कर प्लस’

Related Posts

Advertisement

Latest News

आयुर्वेद में वर्णित अजीर्ण का स्वरूप, कारण व भेद आयुर्वेद में वर्णित अजीर्ण का स्वरूप, कारण व भेद
स शनैर्हितमादद्यादहितं च शनैस्त्यजेत्।     हितकर पदार्थों को सात्म्य करने के लिए धीरे-धीरे उनका सेवन आरम्भ करना चाहिए तथा अहितकर पदार्थों...
अयोध्या में भगवान श्री रामजी की प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव
ऐतिहासिक अवसर : भारतीय संन्यासी की मोम की प्रतिकृति बनेगी मैडम तुसाद की शोभा
पतंजलि योगपीठ में 75वें गणतंत्र दिवस पर ध्वजारोहण कार्यक्रम
भारत में पहली बार पतंजलि रिसर्च फाउंडेशन में कोविड के नये वैरिएंट आमीक्रोन JN-1 के स्पाइक प्रोटीन पर होगा अनुसंधान
आयुर्वेद अमृत
लिवर रोगों में गिलोय की उपयोगिता को अब यू.के. ने भी माना