राष्ट्र कार्यकर्ता बैठकः राष्ट्र निर्माण में महिलाओं की अहम भूमिका

राष्ट्र कार्यकर्ता बैठकः  राष्ट्र निर्माण में महिलाओं की अहम भूमिका

देश व समाज की सफलता तथा स्मृति के लिए हर शरीर और मन को फिट रखना आवश्यक। लखनऊ (उत्तर प्रदेश)। महिला पतंजलि योग समिति की केन्द्रीय बैठक पतंजलि योगपीठ की महिला मुख्य केन्द्रीय प्रभारी पूज्या साध्वी देवप्रिया जी के मार्गदर्शन में सम्पन्न हुई। बैठक में उत्तर प्रदेश मध्य इकाई के विभिन्न जिलों एवं तहसीलों से लगभग 400 महिलाएं शामिल हुई, इस अवसर पर पू.साध्वी देवप्रिया जी ने अपने सम्बोधन में कहा कि आध्यात्मिक और आर्थिक शक्ति से सम्पन्न राष्ट्र निर्माण में महिलाओं की भूमिका अत्यंत अहम है और योग की…

देश व समाज की सफलता तथा स्मृति के लिए हर शरीर और मन को फिट रखना आवश्यक।

लखनऊ (उत्तर प्रदेश)। महिला पतंजलि योग समिति की केन्द्रीय बैठक पतंजलि योगपीठ की महिला मुख्य केन्द्रीय प्रभारी पूज्या साध्वी देवप्रिया जी के मार्गदर्शन में सम्पन्न हुई। बैठक में उत्तर प्रदेश मध्य इकाई के विभिन्न जिलों एवं तहसीलों से लगभग 400 महिलाएं शामिल हुई, इस अवसर पर पू.साध्वी देवप्रिया जी ने अपने सम्बोधन में कहा कि आध्यात्मिक और आर्थिक शक्ति से सम्पन्न राष्ट्र निर्माण में महिलाओं की भूमिका अत्यंत अहम है और योग की शक्ति से महिलाएं अपने या अपने परिवार को ही नहीं अपितु पुरे राष्ट्र को संभाल सकती है। योग के माध्यम से हमें अपने भीतर ऋषि चेतना को जागृत करना होगा जिससे हमारे प्रातःकाल की शुरूआत दिव्य ऋषि चेतना के साथ योग सेवा से लोगों को स्वस्थ करते रहें। उन्होंने आगे कहा कि हम अपने शरीर, वाणी, मन और बुद्धि से जो कर्म करते हैं वे सभी सेवा बन सकते हैं यदि हमारी मति, कृति, भक्ति, प्रकृति सभी हमारी भारत की संस्कृति के अनुरूप पवित्र बन जाएं तो वो स्वतः ही हमारी सेवा बन जाती है। बैठक के दौरान ही योगर्षि स्वामी रामदेव जी महाराज ने भी मोबाइल पर लगभग आधे घंटे तक सभी को अपने आशीर्वाद से सिंचित करते हुए राज्य प्रभारी बहन वंदना के साथ ही उत्तर प्रदेश-मध्य की सभी योग शिक्षिकाओं की जमकर तारीफ की। कार्यक्रम का संचालन करते हुए समिति की राज्य प्रभारी बहन ने गत 29 अगस्त को प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा फिट इंडिया मूवमंेट की शुरूआत करते समय दिये गये टिप्स का उल्लेख करते हुए कहा कि स्वयं के साथ ही देश व समाज की सफलता तथा समृद्धि के लिए हर शरीर और मन को फिट रखना आवश्यक है और इस दिशा में योगर्षि स्वामी रामदेव जी महाराज स्वयं एक पर्याय है। महिला पतंजलि योग समिति की योग शिक्षिकाएं विगत पंद्रह वर्षों से भी अधिक समय से पूज्य साध्वी देवप्रिया जी के नेतृत्व में अपनी सेवाएं प्रदान कर रही हैं और वर्तमान में उत्तर प्रदेश मध्य में लगभग एक हजार निःशुल्क योग की कक्षाओं से हजारांे लोग लाभान्वित हो रहे हैं। दीपा, साधना, दीपासेठ, प्रान्त संवाद प्रभारी माला, जिला प्रभारी, युवती प्रभारी, तहसील प्रभारी तथा योग शिक्षिकाएं आदि उपस्थित रहीं।

Related Posts

Advertisement

Latest News

आचार्य जी ने कहा कि पतंजलि आयुर्वेद में वह शक्ति है कि उनके इस कुचक्र को तोड़ सके आचार्य जी ने कहा कि पतंजलि आयुर्वेद में वह शक्ति है कि उनके इस कुचक्र को तोड़ सके
अमेरिकी रिसर्च जर्नल में पतंजलि का शोध पत्र प्रकाशित रीनोग्रिट किडनी रोगियों के लिए वरदान: आचार्य बालकृष्णअमेरिकी रिसर्च जर्नल ने...
श्रद्धेय योगऋषि परम पूज्य स्वामीजी महाराज की शाश्वत प्रज्ञा से नि:सृत शाश्वत सत्य...
परम पूज्य योग-ऋषि श्रद्धेय स्वामी जी महाराज की शाश्वत प्रज्ञा से निःसृत शाश्वत सत्य...
आयुर्वेद दवा का विरोध क्यों…?, आयुर्वेद को दबाने का प्रयास क्यों…?  आखिर कौन रच रहा पतंजलि के खिलाफ साजिशे…… आयुर्वेद/एलोपैथी : डाॅक्टरों की कमेटी पतंजलि आए, देंगे जवाब
पूज्य स्वामी जी महाराज ने इंडियन मेडिकल (IMA) से पूछे 25 यक्ष प्रश्न…
आयुर्वेद क्रांति : मरीजों को बांटी जाएंगी पतंजलि की एक लाख कोरोनिल किट : अनिल विज
पतंजलि कार्ड (स्वदेशी समृद्धि कार्ड) योजना दिशा-निर्देश