व्यक्तित्व विकास में योग की अहम भूमिका : डाॅ.जयदीप आर्य
प्रदेश भर में योग समितियाँ बढ़ाएगी मतदान का ग्राफ, डोर-टू-डोर अभियान करनाल (हरियाणा)। पतंजलि योग समिति की ओर से सेक्टर-13 के श्यामल सैन पार्क में संचालित आदर्श योग कक्षा में पतंजलि योगपीठ हरिद्वार के मुख्य केन्द्रीय प्रभारी व हरियाणा योग परिषद् के चेयरमैन डाॅ. जयदीप आर्य जी ने साधकों को योग क्रियाओं का अभ्यास करवाया। उन्होंने सभी प्राणायामों का बारी-बारी से अभ्यास करवाते हुए विस्तार से उनके लाभ बताए। डाॅ. जयदीप आर्य जी ने कहा कि पतंजलि योगपीठ ने योग पर 200 से ज्यादा शोध किए, जिसके बाद योग क्रियाओं,…
प्रदेश भर में योग समितियाँ बढ़ाएगी मतदान का ग्राफ, डोर-टू-डोर अभियान
करनाल (हरियाणा)। पतंजलि योग समिति की ओर से सेक्टर-13 के श्यामल सैन पार्क में संचालित आदर्श योग कक्षा में पतंजलि योगपीठ हरिद्वार के मुख्य केन्द्रीय प्रभारी व हरियाणा योग परिषद् के चेयरमैन डाॅ. जयदीप आर्य जी ने साधकों को योग क्रियाओं का अभ्यास करवाया। उन्होंने सभी प्राणायामों का बारी-बारी से अभ्यास करवाते हुए विस्तार से उनके लाभ बताए। डाॅ. जयदीप आर्य जी ने कहा कि पतंजलि योगपीठ ने योग पर 200 से ज्यादा शोध किए, जिसके बाद योग क्रियाओं, प्राणायाम व आसनांे का अभ्यास लोगों को करवाया जाता है। उन्होंने कहा कि योग से व्यक्ति का निर्माणा होता है। व्यक्तित्व निर्माण के लिए योग से जुड़ें। जन-जन को योग से जोड़ने के लिए स्वामी रामदेव जी महाराज के सान्निध्य में पतंजलि योग समिति के सदस्य निरंतर कार्य कर रहे हैं। प्रदेश सरकार ने हरियाणा योग परिषद् का गठन कर नेक कार्य किया है। इसके बाद मतदाताओं को जागरूक करने के लिए एक मतदान रैली निकाली गई। मौके पर जिला संरक्षक डाॅ. बी.के. ठाकुर, पार्षद वीर विक्रम जी, पतंजल योग समिति करना के पूर्व अध्यक्ष अजय जी, जिला प्रभारी सूर्यदेव, दिनेश, अश्वनी, मुख्य योग शिक्षक सोनम जी, वरिष्ठ योग शिक्षिका स्वदेश, राजकुमार, यश, संजीव, गगनदीप, रंजना, जगदीश, रवि, अश्वनी व शंभुनाथ गोयल मौजूद रहे।
Related Posts
Latest News
