राज्य-कार्यकारणी बैठक : महिला पतंजलि कार्यकारिणी की बैठक में विभिन्न मुद्दों पर चर्चा ….
तमनार, रायगढ़ (छत्तीसगढ़)। रायगढ़ स्टेडियम कार्यालय में महिला पतंजलि जिला कार्यकारिणी की बैठक रखी गई। बैठक में छग राज्य महिला प्रभारी सुश्री बहन जया जी का आगमन हुआ। राज्य कार्यकारिणी के सदस्य हेमलता, सरिता का भी आगमन हुआ था। रायगढ़ जिले में योग-कक्षा की वृद्धि हो सके और योग, आयुर्वेद, स्वदेशी घर-घर तक पहंुचे विषय पर चर्चा किया गया। बैठक की शुरूआत दीप प्रज्जवलन के साथ किया गया। महिला पतंजलि जिला प्रभारी गीतांजलि पटनायक द्वारा जिले का रिपोर्ट सौंपा गया। बैठक में महिला पतंजलि की महामंत्री सुश्री बहन श्रेया जी,…
तमनार, रायगढ़ (छत्तीसगढ़)। रायगढ़ स्टेडियम कार्यालय में महिला पतंजलि जिला कार्यकारिणी की बैठक रखी गई। बैठक में छग राज्य महिला प्रभारी सुश्री बहन जया जी का आगमन हुआ। राज्य कार्यकारिणी के सदस्य हेमलता, सरिता का भी आगमन हुआ था। रायगढ़ जिले में योग-कक्षा की वृद्धि हो सके और योग, आयुर्वेद, स्वदेशी घर-घर तक पहंुचे विषय पर चर्चा किया गया। बैठक की शुरूआत दीप प्रज्जवलन के साथ किया गया। महिला पतंजलि जिला प्रभारी गीतांजलि पटनायक द्वारा जिले का रिपोर्ट सौंपा गया। बैठक में महिला पतंजलि की महामंत्री सुश्री बहन श्रेया जी, भारत स्वाभिमान के अध्यख भाई श्रवण जी, युवा प्रभारी भाई राजेश, कार्याल प्रभारी जीपी मिश्रा, वरिष्ठ कार्यकर्ता पवन, गुलाब, निरूपमा, शर्मिला, अनुराधा, सत्या, सविता, जम्बोवती, गीता, प्रतिभा, सपना, अनिता, गीतिका, सुदेशना, सूर्यकांति, प्रभसिनी, जज्ञासिनी, सहित जिले के सभी तहसीलों के पदाधिकारी उपस्थि रहे।
Related Posts
Latest News
