येग शिविर : भारत स्वाभिमान न्यास द्वारा उपकारागार कैदियों हेतु 7 दिवसीय योग षिविर का आयोजन।

येग शिविर : भारत स्वाभिमान न्यास द्वारा उपकारागार कैदियों हेतु 7 दिवसीय योग षिविर का आयोजन।

रुड़की (उत्तराखंड)। भारत स्वाभिमान न्यास, रुड़की एवं वानप्रस्थी जनजागृति समिति के तत्वावधान में उपकारागार रुड़की मंे सात दिवसीय योग शिविर का संचालन 24 दिसम्बर से नियमित भाई सुरेश जी, जिला प्रभारी-भारत स्वाभिमान, रुड़की एवं श्री जयप्रकाश जी जिला कोषाध्यक्ष भारत स्वाभिमान न्यास रुड़की व कर्नल एमपी शर्मा, संरक्षक भारत स्वाभिमान न्यास रुड़की द्वारा किया जा रहा है।            योग करने के कौन-कौन सी बीमारियों का निवारण होता है इस पर प्रकाश डालते हुए भाई सुरेश जी ने पतंजलि के द्वारा सेवा कार्यों का विस्तार से वर्णन…

रुड़की (उत्तराखंड)। भारत स्वाभिमान न्यास, रुड़की एवं वानप्रस्थी जनजागृति समिति के तत्वावधान में उपकारागार रुड़की मंे सात दिवसीय योग शिविर का संचालन 24 दिसम्बर से नियमित भाई सुरेश जी, जिला प्रभारी-भारत स्वाभिमान, रुड़की एवं श्री जयप्रकाश जी जिला कोषाध्यक्ष भारत स्वाभिमान न्यास रुड़की व कर्नल एमपी शर्मा, संरक्षक भारत स्वाभिमान न्यास रुड़की द्वारा किया जा रहा है।
           योग करने के कौन-कौन सी बीमारियों का निवारण होता है इस पर प्रकाश डालते हुए भाई सुरेश जी ने पतंजलि के द्वारा सेवा कार्यों का विस्तार से वर्णन किया साथ ही व्यक्ति का जीवन समर्पण सेवा से परिपूर्ण हो इस विषय पर गहनता से वर्णन करते हुए भाव भरा गीत विचारधीन कैदियों को सुनाकर प्रेरित किया। उपकारागार के जेलर श्री जयप्रकाश त्रिवेदी जी ने भी विचारधीन कैदियों को अच्छा जीवन जीने के टिप्स दिये इस योग शिविर में लगभग 50 कैदी भाग लिया हैं। उपकारागार में महिला कैदियों को श्रीमती स्नेहलता महिला पतंजलि योग समिति, रुड़की के महामंत्री योग कराते हुए मार्गदर्शन कर रही है। इस योग शिविर में श्री अजब सिंह राम भरोसे जी व कर्नल एमपी शर्मा जी का सहयोग और मार्गदर्शन मिल। –साभार: जी-न्यूज 365*

Related Posts

Advertisement

Latest News

आयुर्वेद में वर्णित अजीर्ण का स्वरूप, कारण व भेद आयुर्वेद में वर्णित अजीर्ण का स्वरूप, कारण व भेद
स शनैर्हितमादद्यादहितं च शनैस्त्यजेत्।     हितकर पदार्थों को सात्म्य करने के लिए धीरे-धीरे उनका सेवन आरम्भ करना चाहिए तथा अहितकर पदार्थों...
अयोध्या में भगवान श्री रामजी की प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव
ऐतिहासिक अवसर : भारतीय संन्यासी की मोम की प्रतिकृति बनेगी मैडम तुसाद की शोभा
पतंजलि योगपीठ में 75वें गणतंत्र दिवस पर ध्वजारोहण कार्यक्रम
भारत में पहली बार पतंजलि रिसर्च फाउंडेशन में कोविड के नये वैरिएंट आमीक्रोन JN-1 के स्पाइक प्रोटीन पर होगा अनुसंधान
आयुर्वेद अमृत
लिवर रोगों में गिलोय की उपयोगिता को अब यू.के. ने भी माना