योग शिविर : योग में छाए युवा प्रतिभागी……
योग शिविर : योग में छाए युवा प्रतिभागी…… पतंजलि में राज्य स्तरीय योगासन प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने दिखाया कमाल जूनियर वर्ग में नैनीताल की पूजा पांड प्रथम । राज्य स्तरीय खेल प्रतियोगिता के विजेता अतिथियों के साथ । हरिद्वार (उत्तराखण्ड)। देवभूमि योग सोसायटी की ओर से युवा भारत और पतंजलि विवि द्वारा कराई जा रही राज्य स्तरीय योगासन खेल प्रतियोगिता में युवा प्रतिभागियों का दबदबा रहा। प्रतियोगिता का उद्घाटन पतंजलि विवि के प्रतिकुलपति डाॅ. महावीर अग्रवाल और पतंजलि गुरुकुलम् के स्वामी तीर्थदेव जी ने दीप प्रज्जवलित कर किया। प्रतियोगिता में…
योग शिविर : योग में छाए युवा प्रतिभागी……
पतंजलि में राज्य स्तरीय योगासन प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने दिखाया कमाल
-
जूनियर वर्ग में नैनीताल की पूजा पांड प्रथम ।
-
राज्य स्तरीय खेल प्रतियोगिता के विजेता अतिथियों के साथ ।
हरिद्वार (उत्तराखण्ड)। देवभूमि योग सोसायटी की ओर से युवा भारत और पतंजलि विवि द्वारा कराई जा रही राज्य स्तरीय योगासन खेल प्रतियोगिता में युवा प्रतिभागियों का दबदबा रहा।
प्रतियोगिता का उद्घाटन पतंजलि विवि के प्रतिकुलपति डाॅ. महावीर अग्रवाल और पतंजलि गुरुकुलम् के स्वामी तीर्थदेव जी ने दीप प्रज्जवलित कर किया। प्रतियोगिता में जिला स्तर से एकल जूनियर, सीनियर वर्ग और महिला व पुरुषों के ग्रुप में प्रथम, द्वितीय स्थान प्राप्त प्रतिभागियों का चयन किया गया। राज्य स्तरीय योगासन प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागी, तृतीय चरण में राष्ट्रीय स्तर पर होने वाली प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगे। प्रतियोगिताओं के एकल पुरुष वर्ग में नैनीताल के भावेश, महिला जूनियर वर्ग में उधमसिंह नगर की तनीशका एकल महिला सीनियर वर्ग में ऋषिकेश की शिवानी, पुरुष वर्ग में हरिद्वार के आकाश, महिला जूनियर समूह वर्ग में ऋषिकेश, पुरुष ग्रुप जूनियर वर्ग में हरिद्वार, महिला ग्रुप सीनियर समूह वर्ग में हरिद्वार और ग्रुप सीनियर वर्ग में देहरादून की टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। योगासन प्रतियोगिता प्रशिक्षक डाॅ.कपिल शास्त्री को देखरेख में सम्पन्न हुई। प्रतियोगिता के समापन पर मुख्य अतिथि डाॅ. महावीर अग्रवाल, प्रति कुलपति, स्वामी तीर्थदेव और स्वामी मित्रदेव ने प्रतिभागियों को पुरस्कार दे कर सम्मानित किया। इस मौके पर डाॅ. निधीश, गुरुकुल कांगड़ी विवि के डाॅ. उधमसिंह, वैदिक गुरुकुलम् से आचार्य ऋषिपाल, रेखा, दिपांशी, प्रताप सिंह जी आदि मौजूद रहे। -साभारः अमर उजाला
Related Posts
Latest News
