भगवान श्रीचंद्र ने अज्ञानता को दूर कर समाज को एक सूत्र में बांधा : पूज्य आचार्य जी महाराज
On
हरिद्वार। उदासीनाचार्य जगद्गुरू भगवान श्रीचंद्र जी महाराज की 529वीं जयंती श्री पंचायती अखाड़ा बड़ा उदासीन और श्री पंचायती अखाड़ा नया उदासीन में धूमधाम से मनायी गई। इस मौके पर पतंजलि योगपीठ के महामंत्री परम पूज्य आचार्य बालकृष्ण जी महाराज ने कहा कि भगवान श्रीचंद्र जी ने समाज में ज्ञान का प्रकाश कर अज्ञानता के अंधकार को दूर किया।
समारोह में अखाड़ा परिषद् अध्यक्ष एवं श्री पंचायती अखाड़ा महानिर्वाणी के सचिव श्रीमहंत रविंद्रपुरी जी महाराज ने कहा कि भगवान श्रीचंद्र के दिखाए ज्ञान भक्ति के मार्ग का अनुसरण करते हुए संत समाज राष्ट्र कल्याण में अपना योगदान कर रहा है। अखाड़े के मुखिया महंत भगतराम महाराज ने कहा कि साक्षात शिव स्वरूप भगवान श्रीचंद्र जी ने पूरे देश का भ्रमण कर समाज में फैली अज्ञानता और कुरीतियों को दूर किया।
पहाड़ी बाजार स्थित श्री पंचायती अखाड़ा नया उदासीन अखाड़े के अध्यक्ष महंत धूनीदास जी महाराज ने कहा कि समस्त संत समाज के आदर्श भगवान श्रीचंद्र जी महाराज की शिक्षाएं अनंतकाल तक समाज का मार्गदर्शन करती रहेंगी।
समारोह को श्री पंचायती अखाड़ा बड़ा उदासीन के कोठारी महंत राघवेन्द्र दास महाराज और जयेन्द्र मुनि, स्वामी हरिचेतनानन्द, महंत धूनीदास, सतपाल ब्रह्मचारी एवं महंत गोविंददास ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर पूर्व विधायक संजय गुप्ता, मुखिया महंत आकाश मुनि, महंत नारायण दास, महंत जसविंदर सिंह, महंत मंगलदास, महंत जगतार मुनि, महंत धूनीदास, महंत अरुण दास, महंत सुरजीत मुनि सहित अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे।
Related Posts
Latest News
आयुर्वेद अमृत
08 Nov 2024 15:59:43
हाल ही में पतंजलि विश्वविद्यालय के सभागार में युवा धर्म संसद का आयोजन किया गया। सच में युवा धर्म