पतंजलि वि.वि.में दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यशाला का समापन

ध्यान से शारीरिक और मानसिक एकाग्रता में वृद्धि होती है : पू.आचार्य श्री

पतंजलि वि.वि.में दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यशाला का समापन

ध्यान से शरीर व मन को आपसी सामंजस्य के साथ कार्य करने हेतु दृढ़ता मिलती है : प्रो. गौरीदत्त शर्मा

हरिद्वार। पतंजलि विश्वविद्यालय में विश्वविद्यालय अनुदान आयोग के अंतर विश्वविद्यालयीन योग केन्द्र बैंगलुरू द्वारा समग्र स्वास्थ्य के लिए भारतीय ध्यान पद्धतिविषय पर प्रायोजित दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यशाला का आज समापन हुआ जिसमें विभिन्न विश्वविद्यालयों की विद्वान विभूतियाँ उपस्थित हुईं।
   कार्यक्रम के मुख्य अतिथि साइंस एण्ड टेक्नोलाजी यूनिवर्सिटी मेघालय के कुलपति एवं भारतीय विश्वविद्यालयीय संघ के अध्यक्ष प्रो. गौरीदत्त शर्मा ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 में भारतीय विश्वविद्यालयीन संघ (ए.आई.यू.) की भूमिका को रेखांकित किया। उन्होंने कहा कि ध्यान से आंतरिक मन में झांकने तथा शरीर व मन को आपसी सामंजस्य के साथ कार्य करने हेतु दृढ़ता मिलती है। कार्यशाला की अध्यक्षता करते हुए पतंजलि विश्वविद्यालय के कुलपति परम पूज्य आचार्य बालकृष्ण जी महाराज ने कहा कि अष्टांग योग में ध्यान का अत्यंत महत्वपूर्ण स्थान है। उन्होंने कहा कि ध्यान से शारीरिक और मानसिक एकाग्रता में वृद्धि होती है। प्राचीन भारतीय चिकित्सा में ध्यान को व्यक्ति के शारीरिक, मानसिक और आध्यात्मिक विकास तथा विविध रोगों के उपचार में किया जाता रहा है। साथ ही कार्यशाला में आचार्य जी ने ध्यान की नई पद्धतियों के अविष्कार की घोषणा की।
   विशिष्ट अतिथि के रूप में महर्षि महेश योगी विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. भुवनेश शर्मा ने भावातीत ध्यान एवं महर्षि महेश योगी के कार्यों पर व्याख्यान प्रस्तुत किया। शांतिकुंज, हरिद्वार के आध्यात्मिक साधक वीरेश्वर उपाध्याय ने सविता ध्यान तथा डा. राजनारायण मिश्र ने हिमालयीन ध्यान परम्परा पर कार्यशाला संचालित की। दो दिवसीय कार्यशाला के सफल आयोजन पर पतंजलि विश्वविद्यालय के कुलाधिपति परम पूज्य स्वामी रामदेव जी महाराज ने शुभकामनाएँ प्रेषित कीं। कार्यक्रम के अंत में आयोजन समिति के अध्यक्ष विवि के प्रति-कुलपति प्रो. डा. महावीर अग्रवाल द्वारा धन्यवाद ज्ञापन किया गया।
    कार्यशाला में कुलानुशासिका एवं मानविकी व प्राच्य विद्या अध्ययन संकाय की अध्यक्षा साध्वी आचार्या देवप्रिया, कुलानुशासक स्वामी आर्षदेव, डा. पारण गौड़ा, डीन अकेडमिक एवं रिसर्च श्री वी.के. कटियार, योग विभाग के संकायाध्यक्ष प्रो. डा. ओम नारायण तिवारी, संगीत विभाग के आचार्य चन्द्रमोहन मिश्र, डा. निवेदिता, डा. निधीश, डा. रूद्र भण्डारी, डा. विपिन दूबे एवं गणमान्य अध्यापकगण व छात्र-छात्राएँ उपस्थित रहे।

Related Posts

Advertisement

Latest News

योग महोत्सव: योग अपनाने से आएंगे अच्छे दिन : स्वामी जी योग महोत्सव: योग अपनाने से आएंगे अच्छे दिन : स्वामी जी
        ऋषिकेश (उत्तराखंड)। पर्यटन विभाग व गढ़वाल मंडल विकास निगम के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित अंतर्राराष्ट्रीय योग महोत्सव का आज
कुंभ मेला: आस्था, विश्वास और संस्कृतियों का संगम
एजुकेशन फॉर लीडरशिप का शंखनाद
स्थापना दिवस: 30 वर्ष पूर्ण होने पर पतंजलि का संकल्प योग क्रांति के बाद अब पंच क्रांतियों का शंखनाद: प.पू.स्वामी जी
उपलब्धियां: शिक्षा में सनातन, संस्कृतिक विरासत के साथ राजनीतिक व आर्थिक भाव जरूर हो: प.पूज्य स्वामी जी
सम्मान समारोह: भारतीय ज्ञान परंपरा की संवाहक हैं भारतीय  शिक्षा बोर्ड की हिंदी की पाठ्य पुस्तकें - प्रो. राम दरश मिश्र
जनाक्रोश रैलीः बांग्लादेशी हिन्दुओं पर हो रहे अत्याचार केविरोध में जनाक्रोश रैली में प.पू.स्वामी जी महाराज