भ्रमण : एनएसडीसी के सीईओ टीम के साथ पहुंचे पतंजलि
पतंजलि की ओर से भी कौशल विकास के क्षेत्र में किए जा रहे कार्यों पर प्रस्तुतीकरण
On
हरिद्वार। नेशनल स्किल डेवलपमेंट कारपोरेशन (एनएसडीसी) के सीईओ वेदमणि तिवारी, वाइस प्रेसिडेंट श्रेष्ठा गुप्ता व अपनी टीम के साथ पतंजलि योगपीठ पहुंचे।
इस दौरान पतंजलि विश्वविद्यालय के कुलपति परम पूज्य आचार्य बालकृष्ण जी महाराज के नेतृत्व में कौशल विकास क्षेत्र में पतंजलि को सेंटर आफ एक्सीलेंस बनाने से लेकर यूनिवर्सिटी की ओर से ओपन और डिस्टेंस लर्निंग प्रोग्राम के माध्यम से कौशल विकास कार्यक्रम के साथ-साथ विभिन्न विषयों में चर्चा हुई। पतंजलि की ओर से आयोजित किए जा रहे धरती का डाक्टर, कृषि सखियों के टेनिंग से लेकर उनके सर्टिफिकेशन तक के कार्य एनएसडीसी के साथ भी किए जाने का निर्णय हुआ।
इससे पूर्व एनएसडीसी की टीम ने सम्पूर्ण विभागीय गतिविधियों का प्रस्तुतीकरण दिया। पतंजलि की ओर से भी कौशल विकास के क्षेत्र में किए जा रहे कार्यों पर प्रस्तुतीकरण दिया गया एवं पतंजलि द्वारा होने वाले आगामी कार्यों की रूप रेखा पर प्रकाश भी डाला गया।
कार्यक्रम में पतंजलि विश्वविद्यालय की संकायाध्यक्ष साध्वी डा. देवप्रिया, आइटी हेतु कविंद्र सिंह सहित पतंजलि अनुसंधान संस्थान के विज्ञानिकों की टीम उपस्थित रही।
Related Posts
Latest News
27 Feb 2025 16:22:44
ऋषिकेश (उत्तराखंड)। पर्यटन विभाग व गढ़वाल मंडल विकास निगम के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित अंतर्राराष्ट्रीय योग महोत्सव का आज