वाइब्रेंट विलेज योजना के तहत आयोजित बाइक रैली को हरिद्वार से पूज्य आचार्य श्री ने झण्डी दिखाकर किया रवाना

बाइक रैली : उत्तराखण्ड के दुर्गम, दूरस्थ गाँवों से पलायन रोकने के लिए पतंजलि योगपीठ प्रतिबद्ध : पूज्य आचार्य जी महाराज

वाइब्रेंट विलेज योजना के तहत आयोजित बाइक रैली को हरिद्वार से पूज्य आचार्य श्री ने झण्डी दिखाकर किया रवाना

हरिद्वार। नेहरू इंस्टीट्यूट आफ माउंटेनियरिंग उत्तरकाशी की वाइब्रेंट विलेज योजना के तहत आयोजित बाइक रैली को पतंजलि योगपीठ के महामंत्री परम पूज्य आचार्य बालकृष्ण जी महाराज ने गंगा स्वरूप आश्रम से रवाना किया। इससे पहले परम पूज्य आचार्य जी महाराज ने स्वयं बाइक चलाकर माउंटेनियरिंग ग्रुप का उत्साहवर्धन किया। बाइक रैली प्रदेश के 11 जिलों का भ्रमण करेगी जिसमें हरिद्वार 10वाँ जिला है। इस जागरूकता रैली का उद्देश्य उत्तराखण्ड में पहाड़ी दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्रों से पलायन को रोकना तथा खाली पड़े गाँवों को दोबारा बसाना है।
    इस अवसर पर प.पू.आचार्य बालकृष्ण जी महाराज ने कहा कि उत्तराखंड के दुर्गम, दूरस्थ गाँवों से पलायन रोकने के लिए पतंजलि योगपीठ प्रतिबद्ध है। आज पतंजलि की सेवाओं का लाभ उत्तराखंड के अति दुर्गम पर्वतीय गाँवों तक पहुँचाया जा रहा है। पहाड़ के नागरिकों को शिक्षा, चिकित्सा तथा स्वास्थ्य जैसी मूलभूत आवश्यकताओं की पूर्ति हेतु पतंजलि ने कदम बढ़ाया है। पहाड़ों से पलायन रोकने के लिए पतंजलि ने पहाड़ों पर ही लघु उद्योग के माध्यम से युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराया है।
     परम पूज्य आचार्य जी महाराज ने कहा कि हमने प्रदेश के किसानों के लिए बेहतर विकल्प प्रस्तुत किए हैं जिनसे उनकी आय में वृद्धि हुई है। समय-समय पर किसानों को जैविक कृषि प्रशिक्षण दिया जा रहा है। मौसम तथा भूमि के अनुसार उन्हें दलहन, तिलहन तथा पहाड़ी वातावरण के अनुसार उत्तम कृषि उत्पादों की जानकारी दी जा रही है जिसका लाभ प्रदेश के किसानों को मिल रहा है। इससे पहाड़ से पलायन में भी कमी आई है। उल्लेखनीय है कि यह बाइक रैली गंगा स्वरूप आश्रम पहुँची थी जहाँ हरिद्वार सांसद श्री रमेश पौखरियाल निशंकने माउंटेनियरिंग ग्रुप का स्वागत किया था। इस अवसर पर नेहरू इंस्टीट्यूट आफ माउंटेनियरिंग उत्तरकाशी के प्रधानाचार्य कर्नल अंशुमन भदौरिया, उप-प्रधानाचार्य मेजर देवल वाजपेयी तथा पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष सतपाल ब्रह्मचारी जी उपस्थित रहे।

Related Posts

Advertisement

Latest News

आयुर्वेद अमृत आयुर्वेद अमृत
      हाल ही में पतंजलि विश्वविद्यालय के सभागार में युवा धर्म संसद का आयोजन किया गया। सच में युवा धर्म
उपलब्धियां : पतंजलि विश्वविद्यालय को उच्च अंकों के साथ  NAAC का ग्रेड A+ प्राप्त
शारदीय नवरात्रि महायज्ञ : कन्या पूजन व वैदिक अनुष्ठान के साथ गायत्री पूजन की पूर्णाहूति
उडुपी: पारंपरिक विज्ञान संस्कृति पर आधारित हैं: पू.स्वामी जी
विश्व के विशिष्ट शिक्षण संस्थानों जैसा आचार्यकुलम् के विद्यार्थियों में नेतृत्व की सहज क्षमता विद्यमान है : पू.स्वामी जी
अपेक्स विश्वविद्यालय का द्वितीय दीक्षान्त समारोह आयोजित
आगमन :  मशहूर पाप सिंगर हनी सिंह का पतंजलि योगपीठ आगमन