कृषि क्रांति : पतंजलि ऋशि क्रांति को प्रतिश्ठित कर अब कृशि क्रांति की ओर बढ़ रहा: पू. आचार्य जी महाराज
20 से ज्यादा जिलों से 47 कृषि सखियों की मृदा परीक्षण की टे्निंग सम्पन्न
On
हरिद्वार। दिव्य योग मंदिर ट्रस्ट को डे- एनआरएलएम, ग्रामीण विकास मंत्रालय के तहत एनआओ बनाया गया है। जिसके तहत आज आसाम प्रांत के 20 से ज्यादा जिलों से 47 कृषि सखियों की मृदा परीक्षण की ट्रेनिंग सफलतापूर्वक सम्पन्न हुई। इस कार्यक्रम में पतंजलि योगपीठ के महामंत्री परम पूज्य आचार्य बालकृष्ण जी महाराज ने कहा कि पतंजलि अब ऋषि क्रांति को प्रतिष्ठित कर कृषि क्रांति ओर बढ़ रहा है।
पूज्य आचार्य जी महाराज ने कहा कि आज के इस पावन दिवस पर सभी बहनों की कृषि सखी से धरती का डाॅक्टर बनने पर खुशी देखकर अभिभूत हूं। सभी कृषि सखियों ने अपने-अपने ग्रामों में जाकर मृदा परीक्षण करके धरती को विषमुक्त करने का संकल्प भी लिया। कहा कि प्रधानमंत्री माननीय श्री नरेन्द्र मोदी जी के प्राकृतिक कृषि के माॅडल को सम्पूर्ण देश में स्थापित करने में पतंजलि सबसे बड़ा योगदान देगा और भविष्य में भी जैविक कृषि, मृदा परीक्षण और डिजिटल कृषि के माध्यम से पतंजलि देश के सभी प्रांतों के ग्रामोत्थान में अग्रणी भूमिका निभाएगा। यहां राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के जयराम कीली, गोवर्धन और एएसआरएलएम के कुलदीप, अनिराम राय सहित पतंजलि पसंस्थान की वैज्ञानिकों की टीम भी उपस्थित रही।
Related Posts
Latest News
आयुर्वेद अमृत
08 Sep 2024 17:56:49
आयुर्वेद शाष्यत है, अनादि है किंतु पे लगभग 2000 वर्ष पूर्व आयुर्वेद काल, समय, स्थिति के कारण पिछड़ गया