विशिष्ट अभिव्यक्तियाँ : विष्व अब तमाम परिवर्तनों से हट कर प्राचीन जीवन दर्षन पर विष्वास कर रही है ।
On
‘आयुर्वेद इलाज से आगे बढ़कर कल्याण की बात करता है और कल्याण को बढ़ावा देता है। विश्व भी अब तमाम परिवर्तनों और प्रचलनों से निकलकर इस प्राचीन जीवन दर्शन की तरफ लौट रहा है। मुझे खुशी है कि भारत में इसको लेकर बहुत पहले से ही काम शुरू हो चुका है।’ भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री माननीय श्री नरेन्द्र मोदी जी नौवें विश्व आयुर्वेद सम्मेलन और ‘आरोग्य एक्सपो’ के समापन सत्र को संबोधित करने के लिए तटीय राज्य गोवा पहुंचे थे। आयुर्वेद सम्मेलन में 50 से अधिक देशों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया।
आयुर्वेद को लेकर माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने कहा, ‘हमारे पास आयुर्वेद का परिणाम भी था, प्रभाव भी था, लेकिन प्रमाण के मामले में हम पीछे छूटे रहे थे। इसलिए, आज हमें ‘डेटा बेस्ड एविडेंसेस’ का डाॅक्युमेंटेशन करना अनिवार्य है। इसके लिए हमें लम्बे समय तक निरंतर काम करना होगा।’
Related Posts
Latest News
आयुर्वेद में वर्णित अजीर्ण का स्वरूप, कारण व भेद
08 Jul 2024 16:58:53
स शनैर्हितमादद्यादहितं च शनैस्त्यजेत्।
हितकर पदार्थों को सात्म्य करने के लिए धीरे-धीरे उनका सेवन आरम्भ करना चाहिए तथा अहितकर पदार्थों...