फार्मा कम्पनियों का उद्देष्य कम लागत में ज्यादा मुनाफा : पूज्य स्वामी रामदेव जी महाराज

कार्यशाला :  पतंजलि में आधुनिक चिकित्सा एवं आयुर्वेद पर कार्यशाला का आयोजन

फार्मा कम्पनियों का उद्देष्य कम लागत में ज्यादा मुनाफा : पूज्य स्वामी रामदेव जी महाराज

हरिद्वार। योग ऋर्षि स्वामी रामदेव जी महाराज ने कहा कि फार्मा कंपनियों का उद्देश्य कम निवेश के साथ ज्यादा लाभ कमाना है। जिस तरह मेडिकल एवं फार्मा इंडस्ट्री काम कर रही है, पूरी दुनिया को विचार करना होगा। लोगों को स्वयं विवेकी और जिम्मेदार बनना होगा।
    परम पूज्य स्वामी रामदेव जी महाराज पतंजलि अनुसंधान संस्थान में आधुनिक चिकित्सा एवं आयुर्वेद के अंतर को पाटने के लिए एकीकृत दृष्टिकोण रखते हुए एक मंच पर चर्चाविषय पर आयोजित कार्यशाला में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि एलोपैथी डाॅक्टर दवा निर्माण नहीं कर सकता, लेकिन आयुर्वेद में चिकित्सक 1000 औषधियां बनाने में सक्षम है। यह आयुर्वेद की आत्मनिर्भरता है।
  पूज्य स्वामी जी महाराज ने कहा कि वह स्वयं आयुर्वेद चिकित्सक नहीं हैं, लेकिन रस, रसायन, भस्म, पिष्टी, चूर्ण, पाक, अवलेह बनाया है। पूज्य आचार्य जी महाराज ने वर्चुअल संबोधन में कहा कि यदि हम अपनी संस्कृति, परंपरा और परंपरागत विद्या को आधुनिक विज्ञान सम्मत स्थापित कर पाते हैं तो देश ही नहीं पूरी दुनिया उसको स्वीकार करने के लिए बाध्य होगी। पतंजलि अनुसंधान संस्थान के प्रमुख वैज्ञानिक डाॅ.अनुराग वाष्र्णेय ने कहा कि पतंजलि ने गिलोय, तुलसी, अष्टवर्ग पादप, अश्वगंधा पर आधुनिक पैरामीटर के आधार पर अनुसंधान कर तथ्यों के साथ चमत्कारी प्रभावों को दुनिया के सामने रखा है। एआईएमएस भोपाल के प्रो.वाईके गुप्ता ने कहा कि आयुर्वेद बहुत प्राचीन है। यह ऐसा विज्ञान है जिसको हमने भुला दिया था। एनआईएमएस विश्वविद्यालय जयपुर के डायरेक्टर सर्जिकल डिसिप्लिंस प्रो अनुराग श्रीवास्तव, महर्षि मार्कण्डेश्वर इंस्टीट्यूट आॅफ मेडिकल साइंस एंड रिसर्च मुलाना के प्रो प्रेम खोसला, एआईआईएमएस भोपाल के डीन रिसर्च एवं माइक्रोबायोलाॅजी के विभाग प्रमुख प्रो. देवासीस बिस्वास, पतंजलि अनुसंधान संस्थान की वैज्ञानिक डाॅ. स्वाति हलदर, बीएचयू के डाॅ. रोहित शर्मा, पतंजलि के वैज्ञानिक डाॅ. कुनाल भट्टाचार्य, पतंजलि आयुर्वेद काॅलेज के प्राचार्य प्रो. अनिल कुमार ने भी विचार रखे।

Related Posts

Advertisement

Latest News

कुंभ मेला: आस्था, विश्वास और संस्कृतियों का संगम कुंभ मेला: आस्था, विश्वास और संस्कृतियों का संगम
      कुंभ मेला दुनिया का सबसे बड़ा धार्मिक और आध्यात्मिक आयोजनों में से एक है, इसे दुनिया का सबसे बड़ा
एजुकेशन फॉर लीडरशिप का शंखनाद
स्थापना दिवस: 30 वर्ष पूर्ण होने पर पतंजलि का संकल्प योग क्रांति के बाद अब पंच क्रांतियों का शंखनाद: प.पू.स्वामी जी
उपलब्धियां: शिक्षा में सनातन, संस्कृतिक विरासत के साथ राजनीतिक व आर्थिक भाव जरूर हो: प.पूज्य स्वामी जी
सम्मान समारोह: भारतीय ज्ञान परंपरा की संवाहक हैं भारतीय  शिक्षा बोर्ड की हिंदी की पाठ्य पुस्तकें - प्रो. राम दरश मिश्र
जनाक्रोश रैलीः बांग्लादेशी हिन्दुओं पर हो रहे अत्याचार केविरोध में जनाक्रोश रैली में प.पू.स्वामी जी महाराज
भारत को विश्वगुरु बनाने का संकल्प युवाओं को लेना है : आचार्य श्री