भ्रमण : ‘हँस फाउंडेशन’ की संरक्षिका व परमाध्यक्षा माता मंगला जी एवं पूज्य श्री भोले महाराज का पतंजलि में आगमन
On
हरिद्वार। राष्ट्र को ‘नारायण’ मानकर व देश की जनता को ‘नर’ मानकर राष्ट्र सेवा में संलग्न प्रतिष्ठित संस्था ‘हंस फाउंडेशन’ की संरक्षिका व परमाध्यक्षा माता मंगला जी एवं पूज्य श्री भोले महाराज का आज पतंजलि आगमन हुआ। जहाँ पर पूज्य आचार्य बालकृष्ण जी महाराज ने आप-दोनों का स्वागत पुष्प गुच्छ व शाॅल उठाकर किया।
पतंजलि के सेवा कार्याे को देखकर माता मंगला जी ने कहा, परम पूज्य स्वामी जी महाराज के द्वारा किए जा रहे सेवा कार्यों की गूंज पूरे देश में गुंजायमान है। योग व आयुर्वेद के द्वारा पतंजलि ने जो सेवा की है, वह अद्भुत है। माता जी ने पतंजलि के सेवा प्रकल्पों रिसर्च सेंटर, पतंजलि चिकित्सालय, गुरुकुल विश्वविद्यालय, आचार्यकुलम्, पतंजलि वैलनेस सेंटर को नजदीक से देख कर अति प्रसन्नता व्यक्त की। बाल गोपाल गुरुकुलम् के नन्हे-मुन्ने बच्चों द्वारा वेद मंत्रों के उच्चारण में भगवत गीता पाठ को सुनकर माताजी व भोले जी महाराज ने बच्चों को आशीर्वाद प्रदान किया। भविष्य में पतंजलि व हंस फाउंडेशन द्वारा मिलकर राष्ट्र निर्माण व सामाजिक उत्थान के लिए विविध क्षेत्रों में कार्य करने पर विचार किया गया। इस अवसर पर हंस फाउंडेशन से जुड़े वरिष्ठ कार्यकर्ता व पतंजलि के वरिष्ठ जन उपस्थित थे।
Related Posts
Latest News
27 Feb 2025 16:22:44
ऋषिकेश (उत्तराखंड)। पर्यटन विभाग व गढ़वाल मंडल विकास निगम के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित अंतर्राराष्ट्रीय योग महोत्सव का आज