खेल प्रतियोगिता: पतंजलि विश्वविद्यालय में तृतीय राज्य  स्तरीय योगासन खेल प्रतियोगिता का भव्य समापन

खेल प्रतियोगिता: पतंजलि विश्वविद्यालय में तृतीय राज्य  स्तरीय योगासन खेल प्रतियोगिता का भव्य समापन

  हरिद्वार (उत्तराखण्ड)। पतंजलि विश्वविद्यालय के विराट् सभागार में तृतीय राज्य स्तरीय योगासन खेल प्रतियोगिता का भव्य समापन समारोह संपन्न हुआ। यह प्रतियोगिता विगत तीन दिनों से महिला एवं पुरुष सब जूनियर, जूनियर, सीनियर आदि सभी वर्गों के लिए गतिमान थी जिसमें उत्तराखण्ड राज्य के सभी जिलों के प्रतिभाशाली खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। समग्र प्रदर्शन के आधार पर हरिद्वार ने प्रथम, देहरादून ने द्वितीय तथा उधमसिंह नगर व नैनीताल ने संयुक्त रूप से तृतीय स्थान प्राप्त किया। समापन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पतंजलि विश्वविद्यालय के प्रति-कुलपति एवं वैदिक विज्ञान प्रो. महावीर जी ने उपस्थित प्रतिभागियों को संबोधित कर उन्हें आशीर्वाद दिया एवं खेल प्रतिभा को विकसित करने हेतु उन्हें प्रेरित किया।
     इस अवसर पर पतंजलि विश्वविद्यालय की कुलानुशासिका एवं प्राच्य संकाय की अध्यक्षा प्रो. साध्वी देवप्रिया जी ने कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए स्वामी जी महाराज एवं आचार्य जी की तरह अहर्निश खेल मार्ग पर चलने का मार्गदर्शन दिया। उन्होंने कहा कि जीवन में अनुशासन की प्रेरणा हमें खेल एवं योग सिखलाता है।
    इस अवसर पर भारतीय शिक्षा बोर्ड के कार्यकारी अधिकारी एवं सेवानिवृत्त वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी डॉ. एन.पी. सिंह जी, उक्त आयोजक मंडल के उपाध्यक्ष एवं भारत स्वाभिमान के मुख्य केन्द्रीय प्रभारी आदरणीय श्री राकेश कुमार जी तथा पतंजलि विश्वविद्यालय के कुलानुशासक युवा संन्यासी स्वामी आर्षदेव जी का भी उद्बोधन प्राप्त हुआ। विभिन्न संस्थानों से आए निर्णायकों ने उस अवसर पर प्रशंसनीय भूमिका निभाई।
     कार्यक्रम का सफल संचालन व आभार शारीरिक शिक्षण एवं खेल विज्ञान विभाग के प्रभारी डॉ. रामजी मिश्रा ने किया। समापन समारोह में कार्यक्रम के सचिव एवं पतंजलि विश्वविद्यालय के क्रीड़ा अधिकारी डॉ. कपिल शास्त्री जी सहित श्री संदीप माणिकपुरी, डाॅ. भागीरथी, डॉ. नरेन्द्र, डाॅ. शिल्पा जी, डॉ. आरती पाल, डॉ. विपिन दूबे आदि उपस्थित रहे।

Related Posts

Advertisement

Latest News

आयुर्वेद अमृत आयुर्वेद अमृत
      हाल ही में पतंजलि विश्वविद्यालय के सभागार में युवा धर्म संसद का आयोजन किया गया। सच में युवा धर्म
उपलब्धियां : पतंजलि विश्वविद्यालय को उच्च अंकों के साथ  NAAC का ग्रेड A+ प्राप्त
शारदीय नवरात्रि महायज्ञ : कन्या पूजन व वैदिक अनुष्ठान के साथ गायत्री पूजन की पूर्णाहूति
उडुपी: पारंपरिक विज्ञान संस्कृति पर आधारित हैं: पू.स्वामी जी
विश्व के विशिष्ट शिक्षण संस्थानों जैसा आचार्यकुलम् के विद्यार्थियों में नेतृत्व की सहज क्षमता विद्यमान है : पू.स्वामी जी
अपेक्स विश्वविद्यालय का द्वितीय दीक्षान्त समारोह आयोजित
आगमन :  मशहूर पाप सिंगर हनी सिंह का पतंजलि योगपीठ आगमन