उपलब्धियाँ : जैविक खेती में पतंजलि का सहयोग लेगी सरकार
On
देहरादून (उत्तराखण्ड)। राज्य में जैविक खेती को बढ़ावा देने के लिए कृषि विभाग और पतंजलि योगपीठ मिलकर काम करेंगे। कृषि मंत्री श्री गणेश जोशी जी कैंप आफिस में पतंजलि योगपीठ के पूज्य आचार्य बालकृष्ण जी महाराज के साथ बैठक में इस पर सहमति बनी। बैठक में कृषि से संबंधित समस्याओं और उनके समाधान में पतंजलि की भूमिका व सहयोग पर चर्चा की गई। पूज्य आचार्य बालकृष्ण जी महाराज ने बताया कि जैविक कृषि के क्षेत्र में राज्य ने अग्रणी होकर काम किया है। लेकिन उत्तराखण्ड में अभी और सुधार की आवश्यकता है।
माननीय कृषि मंत्री जी ने कहा कि प्रदेश में पतंजलि एग्रीकल्चर और हाॅर्टिकल्चर के क्षेत्र में बेहतर कार्य कर रहे हैं। श्री गणेश जोशी जी ने कहा कि प्रदेश में पतंजलि एग्रीकल्चर और हाॅर्टिकल्चर के क्षेत्र में बेहतर कार्य कर रहे हैं, उन्होंने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी का किसान की आय दोगुनी करने का सपना उत्तराखण्ड जल्द से जल्द पूरा करने का प्रयास करेगा।
-साभार: हिन्दुस्तान
Related Posts
Latest News
आयुर्वेद में वर्णित अजीर्ण का स्वरूप, कारण व भेद
08 Jul 2024 16:58:53
स शनैर्हितमादद्यादहितं च शनैस्त्यजेत्।
हितकर पदार्थों को सात्म्य करने के लिए धीरे-धीरे उनका सेवन आरम्भ करना चाहिए तथा अहितकर पदार्थों...