कार्यकर्ता बैठक: जीवन का आधार है सभी के स्वास्थ्य के लिए योग

गांव-गांव तक योग शिविर लगाकर लोगों को निरोगी करने का प्रयास किया जायेगा

कार्यकर्ता बैठक: जीवन का आधार है सभी के स्वास्थ्य के लिए योग

  रोहतक (हरियाणा)। पतंजली योगपीठ भारत स्वाभिमान ट्रस्ट हरियाणा की राज्य स्तरीय बैठक का आयोजन दयानन्दमठ स्वामी स्वतंत्रतानंद सभागार में किया गया। विशेष रूप से पतंजलि योगपीठ हरिद्वार से आये मुख्य केंद्रीय प्रभारी राकेश जी व युवा भारत के केंद्रीय प्रभारी आचार्य सतीश जी का राज्य, जिला से लेकर तहसील स्तर के पदाधिकारियों के मार्गदर्शन प्राप्त हुआ। योगऋषि स्वामी रामदेव जी ने भी जूम एप्प के माध्यम से कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए कहा योग ही हमारे जीवन का आधार है सभी के स्वास्थ्य के लिए योग का घर घर तक प्रचार करें। योग करो और करवाओ यही हमारा परमधर्म है।
    पतंजलि योगपीठ हरिद्वार के मुख्य केंद्रीय प्रभारी आदरणीय श्री राकेश कुमार जी ने कहा कि अब गांव-गांव में योग शिविर लगाकर लोगों को निरोग रखने का प्रयास किया जाएगा, वर्तमान में योग को शीर्ष पर ले जाने को लेकर विश्व कीर्तिमान बनाने व विश्व में जन-जन तक पहुंचाने का प्रयास किया जा रहा है, योग से परिचित कराने में सबसे अधिक भूमिका यदि किसी की रही है तो वह पतंजलि योगपीठ है। पतंजलि योगपीठ ट्रस्ट के संस्थापक परम पूज्य स्वामी रामदेव जी महाराज और परम पूज्य आचार्य बालकृष्ण जी महाराज का रहा है, उनके निर्देशन में संचालित राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर से लेकर राज्य स्तरीय, जिला स्तरीय, प्रखंड स्तरीय, ग्राम स्तरीय व वार्ड स्तरीय पतंजलि योग समिति संगठन के माध्यम से लोगों को योग व प्राणायाम का ज्ञान देकर उनके स्वास्थ्य एवं संतुलित दिनचर्या के प्रति सचेत किया जाता रहा है।
        हरिद्वार से पहुंचे सतीश आचार्य जी ने कहा कि समृद्ध व्यक्ति ही सेवा कर सकता है। धन से समृद्ध व्यक्ति धन से, बल से समृद्ध व्यक्ति बल से, बुद्धि से समृद्ध व्यक्ति बुद्धि से और वाणी से समृद्ध व्यक्ति अपनी वाणी से सेवा कर सकता है। सेवा के लिए सामथ्र्य होना चाहिए। जिस तरह समय की कोई कीमत नहीं होती उसी तरह सेवा भी अमूल्य है। सेवा की भावना को सबसे ऊपर रखे। सेवा कभी नष्ट नहीं होती। उन्होंने स्वस्थ्य रहने के लिए योग का आह्वान किया। बैठक में भारत स्वाभिमान ट्रस्ट के जिला प्रभारियों द्वारा अपने अपने जिला से सबन्धित योग-कक्षा, सेवाकार्यों के विषय में बताया। इस मौके पर केंद्रीय प्रभारियों को भारत स्वाभिमान ट्रस्ट रोहतक के जिला प्रभारी जगबीर आर्य व सुनील जी ने पगड़ी पहनाकर सम्मानित किया गया, राज्य प्रभारी भारत स्वाभिमान ट्रस्ट ईश आर्य ने मंच का संचालन किया। इस मौके पर भारत स्वाभिमान ट्रस्ट, पतंजलि योगसमिति, युवा भारत, सोशल मीडिया, किसान सेवा समिति, यज्ञ समिति के राज्य प्रभारी, कार्यकारिणी सदस्य, जिला प्रभारी, तहसील प्रभारी उपस्थित रहे।

Related Posts

Advertisement

Latest News

आयुर्वेद अमृत आयुर्वेद अमृत
    आयुर्वेद शाष्यत है, अनादि है किंतु पे लगभग 2000 वर्ष पूर्व आयुर्वेद काल, समय, स्थिति के कारण पिछड़ गया
78वां स्वतंत्रता दिवस  :  देश के 78वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर  पतंजलि योगपीठ में ध्वजारोहण....
दिव्य योग मंदिर ट्रस्ट को मिला NCVET का Accreditation
बौद्धिक शिविर : पतंजलि योगपीठ में नेपाल राष्ट्र के बौद्धिक वर्ग के प्रबुद्धजनों के लिए ‘प्रबुद्धजन योग विज्ञान शिविर’ का आयोजन
अमेरिका के रिसर्च जर्नल Scientific Reports के अनुसार आयुर्वेदिक  औषधि  रीनोग्रिट है किडनी रोगो के लिए है प्रभावशाली उपचार आयुर्वेद सत्य है, यह एक तथ्य है, क्योंकि अनुसंधान का प्रमाण है -पू.आचार्य श्री
पतंजलि विवि में दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यशाला का शुभारंभ
विचार संगोष्ठी :  हरिद्वार में युवाओं में नैतिकता और आध्यात्मिकता जगाने पर जोर