चैम्पियन: देहरादून में एसएफए चैम्पियनषिप में पतंजलि गुरुकुलम् के विद्यार्थी बने ‘चैम्पियन’
On
देहरादून (उत्तराखण्ड)। उत्तराखण्ड में जमीनी स्तर पर बच्चों में खेल और प्रतिस्पर्धा जागृत करने की दिशा में स्पोर्ट्स फाॅर आल (एसएफए) चैम्पियनशिप, उत्तराखण्ड की शुरूआत हुई जिसमें प्रदेश भर के लगभग 100 से भी अधिक स्कूली बच्चे विभिन्न, आयु वर्ग में 18 प्रतिस्पर्धाओं में भाग लिया। 11 दिनों तक चले इस खेल पांच स्थानों महाराणा प्रताप स्पोर्ट्र्स काॅलेज, पवेलियन ग्राउंड, परेड ग्राउंड एण्ड मल्टी पर्पस हाॅल, सोशल वलूनी पब्लिक स्कूल और टोंसब्रिज स्कूल में आयोजित किये जा रहे हैं। जिसमें पतंजलि गुरुकुलम् के छात्र-छात्राओं ने अपना विशेष प्रदर्शन कर बाजी मारी। 800 मीटर दौड़ में गोल्डन गर्ल लक्ष्मी अव्वल रही, केशव कोतवाल ने लड़कों के अंडर-14 वर्ग में 54.67 का औसत स्कोर दर्ज कर स्वर्ण पदक के विजयी रहे। योगासन श्रेणी में निपुणा गुप्ता ने 53.33 का स्कोर दर्ज कर पहला स्थान, सक्षम वाजपेयी ने 54.33 के साथ रजत पद का स्थान अर्जित किया। लड़कियों के अंडर 14 कबड्डी फाईनल में पतंजलि गुरुकुलम् ने स्वामी हरिहरानन्द पब्लिक स्कूल को 41-3 से हराकर अपना दबदबा कायम किया। विजेता छात्र-छात्राओं को उत्साह वर्द्धन करने पतंजलि योगपीठ की ओर पूज्या साध्वी देवप्रिया जी, श्री राकेश कुमार जी द्वारा पुरस्कार का मैडल पहनाकर उत्साहवर्द्धन किया। इस दौरान तीरंदाजी, मुक्केबाजी, शतरंज, फेंसिंग, फुटबाॅल, जूडो, कब्बड्डी, कराटे, खो-खो, शूटिंग, स्केटिंग, टेबल टेनिस, वालीबाॅल, कुश्ती और योगासन प्रतियोगिता में पतंजलि गुरुकुलम् के विद्यार्थियों ने अपने कुशल कौशल दिखाकर स्पर्धा में अपना दबदबा कायम रख चैम्पियन बनी।
इस ओलम्पिक शैली में आयोजित किये जा रहे यह खेल अत्यंत महत्वपूर्ण इसलिए भी है कि क्योंकि अगामी जून में केन्द्र सरकार के खेल मंत्रालय की ओर से हरियाणा स्थित पंचकूला में खेलों इंडिया यूथ गेम्स का आयोजन किया जा रहा है जिसके लिए उत्तराखण्ड ने भी अपनी कमर कस ली है। उत्तराखण्ड खेल विभाग का आभार व्यक्त करते हुए एसएफए के संस्थापक ऋषिकेश जोशी जी ने कहा कि भागीदारी देखकर अत्यंत प्रसन्न है। उन्होंने बताया कि चैम्पियनशिप में भाग लिए प्रत्येक खिलाड़ी का डिजिटल प्रोफाईल तैयार किया गया है।
Related Posts
Latest News
आयुर्वेद अमृत
08 Sep 2024 17:56:49
आयुर्वेद शाष्यत है, अनादि है किंतु पे लगभग 2000 वर्ष पूर्व आयुर्वेद काल, समय, स्थिति के कारण पिछड़ गया