पतंजलि आगमन: हरियाणा में योग के प्रचार-प्रसार पर विस्तृत चर्चा
कृषि व किसानों के हित के लिए तकनीकी सहयोग को बेहतर बनाने पर बैठक
On
हरिद्वार। हरियाणा के माननीय मुख्यमंत्री आदरणीय श्री मनोहर लाल खट्टर जी पतंजलि योगपीठ पहुंचे जहां पूज्य स्वामी जी महाराज एवं पूज्य आचार्य बालकृष्ण जी महाराज ने उनका भव्य स्वागत किया। श्री खट्टर ने पूज्य स्वामी जी महाराज ने हरियाणा में योग के प्रचार-प्रसार पर विस्तृत चर्चा की। इस अवसर पर पूज्य स्वामी जी महाराज ने कहा कि मा.खट्टर जी के नेतृत्व मंे हरियाणा प्रदेश योग के क्षेत्र में गुणात्मक कार्य कर रहा है। उन्होंने कहा कि आने वाला कल योग का है।
पतंजलि प्रवास के दौरान हरियाणा मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल खट्टर जी ने पतंजलि द्वारा विविध क्षेत्रों में संचालित कार्यों का अवलोकन किया। श्री खट्टर ने पतंजलि के शिक्षण संस्थानों का अवलोकन करते हुए कहा कि पतंजलि विश्वविद्यालय तथा पतंजलि गुरुकुलम् भारत की प्राचीन गुरुकुलीय पद्धति को पुनः स्थापित करने में अहम भूमिका निभाएँगे। उन्होंने पतंजलि संन्यासाश्रम में बच्चों में शास्त्र-श्लोक और गीता पर चर्चा की। पतंजलि गुरुकुलम् के 2-3 वर्ष तक के छोटे-छोटे बच्चों ने गीता, अष्टाध्यायी का वाचन किया जिसे सुनकर मुख्यमंत्री महोदय हर्षित हुए तथा उन्होंने बच्चों को स्नेहपूर्ण आशीर्वाद दिया। इसके उपरान्त मुख्यमंत्री महोदय पतंजलि अनुसंधान संस्थान पहुँचे जहाँ उन्होंने पूज्य आचार्य जी महाराज के माध्यम से कृषि के क्षेत्र में किए गए कार्यों को गहराई से देखा। मुख्यमंत्री महोदय जी ने पूज्य आचार्य जी महाराज के साथ कृषि व किसानों के हित के लिए तकनीकी सहयोग को बेहतर बनाने पर गहन मंत्रणा व चर्चा की। उन्होंने पतंजलि अनुसंधान संस्थान में वृक्षारोपण भी कियां
श्री खट्टर जी ने पूज्य आचार्य जी महाराज से विविध विषयों यथा- कुदरती खेती, मृदा परीक्षण, ई-गवर्नेंस, पतंजलि ग्लोबल गुरुकुल, पतंजलि ग्लोबल विश्वविद्यालय आदि विषयों पर चर्चा की। इस अवसर पर पूज्य आचार्य बालकृष्ण जी महाराज ने कहा कि हरियाणा कृषि प्रधान प्रदेश है। हमें विश्वास है कि किसानों के हित के लिए आदरणीय खट्टर जी के नेतृत्व में और भी बड़े कार्य सम्पन्न होंगे।
Related Posts
Latest News
15 Jan 2025 12:02:44
कुंभ मेला दुनिया का सबसे बड़ा धार्मिक और आध्यात्मिक आयोजनों में से एक है, इसे दुनिया का सबसे बड़ा