सेवा से परमार्थ :  रुचि सोया ने कराई जबरदस्त कमाई, नये षेयर लिस्ट होते ही 4000 रुपये का मुनाफा....

नये शेयरों की लिस्टिंग 855 रुपये पर हुई, एक लाॅट थ्च्व् में शेयर अलाॅटमेंट  वालों को 4000 रुपये से ज्यादा का लिस्टिंग गेन मिला है

सेवा से परमार्थ :  रुचि सोया ने कराई जबरदस्त कमाई, नये षेयर लिस्ट होते ही 4000 रुपये का मुनाफा....

   रुचि सोया के एफपीओ में पैसे लगाने वाले निवेशकों को शानदार रिटर्न मिला है। 30 फीसदी से ज्यादा प्रीमियम पर नये शेयरों की लिस्टिंग हुई, ऐसे में एफपीओ निवेशकों को लिस्टिंग के मौके पर ही मोटा पैसा बन गया है।
      दर असल, रुचि सोया के एफपीओ का प्राइम बैंड 615 से 650 रुपये प्रति शेयर तय किया था। अपर प्राइम बैंड के हिसाब से निवेशकों को एक लाॅट के लिए 13,650 रुपये लगाने पड़े थे। आज नये शेयरों की लिस्टिंग 855 रुपये पर हुई। इस हिसाब से एक लाॅट एफपीओ में शेयर अलाॅटमेंट वालों को 4000 रुपये से ज्यादा का लिस्टिंग गेन मिला है।
       रुचि सोया के स्टाॅक 9:15 बजे बीएससी पर 855 रुपये पर ओपन हुआ और कुछ मिनट में ही 855 रुपये का हाई बनाया। फिलहाल 855 रुपये के आसपास टेªड कर रहा है। योगर्षि स्वामी रामदेव जी महाराज ने बेल बजाकर नये शेयरों की शेयर बाजार में एंट्री कराई।
कम्पनी का मार्केट कैप इजाफा:
     नये शेयरों की लिस्टिंग के साथ ही रुचि सोया कम्पनी का मार्केट कैप बढ़कर 30 हजार करोड़ रुपये तक पहुंच गया है। स्टाॅक के 52-वीक हाई की बात करें तो 9 जून, 2021 को कम्पनी का शेयर 1,377 रुपये पर पहुंच गया था। वहीं 22 अप्रैल, 2021 को यह 619 रुपये के साथ 52 हफ्ते के निचले स्तर पर आ गया था। बता दें, रुचि सोया कम्पनी का 4,300 रुपये जुटाने के लिए 24 मार्च को एफपीओ खुला था। कम्पनी का लक्ष्य कर्ज मुक्त होना है। पतंजलि आयुर्वेद की स्वामित्व वाली रुचि सोया एडिबल आॅयल से जुड़ी प्रमुख कम्पनियों में शामिल है। पिछले दिन योगर्षि स्वामी रामदेव जी महाराज ने कहा था कि रुचि सोया कम्पनी का जल्द विस्तार किया जाएगा और इसकी पकड़ को और मजबूत करने के लिए रणनीति बनाई जा रही है।
      2019 में पूज्य स्वामी जी महाराज ने खरीदी कम्पनी: गौरतलब है कि पतंजलि ने साल 2019 में 4,350 करोड़ रुपये में दिवाला प्रक्रिया के माध्यम से रुचि सोया का अधिग्रहण किया था। कम्पनी के प्रामोटर्स के पास फिलहाल करीब 98.90 फीसद हिस्सेदारी है। अगले तीन सालों में प्रमोटर को कम्पनी में अपनी हिस्सेदारी घटाकर 75 फीसदी लानी है।  -साभारः आजतक*

Related Posts

Advertisement

Latest News

आयुर्वेद अमृत आयुर्वेद अमृत
      हाल ही में पतंजलि विश्वविद्यालय के सभागार में युवा धर्म संसद का आयोजन किया गया। सच में युवा धर्म
उपलब्धियां : पतंजलि विश्वविद्यालय को उच्च अंकों के साथ  NAAC का ग्रेड A+ प्राप्त
शारदीय नवरात्रि महायज्ञ : कन्या पूजन व वैदिक अनुष्ठान के साथ गायत्री पूजन की पूर्णाहूति
उडुपी: पारंपरिक विज्ञान संस्कृति पर आधारित हैं: पू.स्वामी जी
विश्व के विशिष्ट शिक्षण संस्थानों जैसा आचार्यकुलम् के विद्यार्थियों में नेतृत्व की सहज क्षमता विद्यमान है : पू.स्वामी जी
अपेक्स विश्वविद्यालय का द्वितीय दीक्षान्त समारोह आयोजित
आगमन :  मशहूर पाप सिंगर हनी सिंह का पतंजलि योगपीठ आगमन