योग कक्षा में विस्तार बैठक : 300 योग कक्षाओं का संचालन करेगी पतंजलि योग समिति
On
चण्डीगढ़। सनातन धर्म मंदिर सेक्टर 8सी चण्डीगढ़ में पतंजलि योग समिति की ट्री सिटी के जिला प्रभारियों के साथ बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक के मुख्य अतिथि आदरणीय श्री राकेश कुमार जी, मुख्य केन्द्रीय प्रभारी, पतंजलि योगपीठ, हरिद्वार रहे। बैठक की अध्यक्षता भारत स्वाभिमान के राज्य प्रभारी भाई नवीन फुलेरा जी ने की और अपनी प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की जिसमें पिछले वर्ष किये गये कार्यों का वर्णन किया। तद्पश्चात आदरणीय मुख्य केन्द्रीय प्रभारी ने अपना मार्ग दर्शन प्रदान किया और पतंजलि के आगामी कार्यों और उद्देश्यों की विस्तृत जानकारी प्रदान की और पतंजलि के प्रत्येक प्रभारियों के माध्यम से दिये गये कार्यों की प्रशंसा की, साथ ही साथ आवाह्न किया की प्रत्येक प्रभारी अपनी अपनी योग कक्षा अनिवार्य रूप से संचालन करेगा। मीडिया राज्य प्रभारी श्री तेजपाल सिंघल जी ने जानकारी प्रदान करते हुए बताया कि इस उपलक्ष्य पर 21 योग शिक्षकों एवं कर्मठ कार्यकर्ताओं को शाल एवं सम्मान चिन्ह के साथ सम्मानित किया गया। इस गोष्ठी में ट्राईसिटी के लगभग 100 पदाधिकारियों एवं योग शिक्षकों ने प्रतिभागिता की। जिसमें प्रमुख रूप से विनोद जी, राज्य प्रभारी पतंजलि, बहन सुधा जी राज्य प्रभारी महिला पतंजलि योग समिति, सोशल मीडिया राज्य प्रभारी बहन सुनीता जी, राज्य कार्यकारणी सदस्य आरआरपासी, प्रेम जी, डाॅ.रोशन लाल, अशोक, तथा जिला प्रभारीगण एवं योग शिक्षक तथा कर्मठ कार्यकत्र्ता उपलब्ध रहे। बैठक का समापन्न शांति पाठ एवं 300 योग कक्षाओं की स्थापना ट्राई सिटी में करना प्रमुख रहा।
Related Posts
Latest News
आयुर्वेद अमृत
08 Sep 2024 17:56:49
आयुर्वेद शाष्यत है, अनादि है किंतु पे लगभग 2000 वर्ष पूर्व आयुर्वेद काल, समय, स्थिति के कारण पिछड़ गया